चंडीगढ़: आईजी वाईपूर्ण सिंह की तरफ से दी गई डीजीपी मनोज यादव के खिलाफ शिकायत मामले पर अब संगठन भी समर्थन में आने लगे हैं. मिशन एकता समिति की प्रदेश अध्यक्ष कांता आलडिया ने डीजीपी मनोज यादव पर जातिवाद के गंभीर आरोप लगाते हुए तुरंत पद से हटाने की मांग की है. साथ ही गिरफ्तारी की भी मांग करते हुए मुख्यमंत्री को सीधी चेतावनी दी है.
कांता आलड़िया ने कहा कि इस मामले को लेकर हम चुप नही बैठेंगे. आरएसएस और उसके मुख्यमंत्री को सबक सिखाएंगे. उन्होंने कहा कि ये बहुत ही संगीन मामला है. इस केस में डीजीपी के खिलाफ तुरंत दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज होना चाहिए.
ये भी पढे़ं- हरियाणा के DGP मनोज यादव पर केस दर्ज करने की मांग, IG वाईपूर्ण ने लगाए उत्पीड़न के आरोप
कांता ने मुख्यमंत्री को आड़े हाथों लेते हुए सवाल किया की क्या आरएसएस बीजेपी में सिर्फ ऊंची जाति ही इज्जत की हकदार है. क्या दलितों को सम्मान, स्वाभिमान से जीने का कोई अधिकार नहीं है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने, मानसिक उत्पीड़न जैसी गंभीर धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेजा जाए.
कांता ने चेतावनी देते हुए कहा कि तुरंत अधिकारी को न्याय मिले वरना प्रदेश में दलित समाज के लोग सड़क पर उतरकर सबक सिखाएंगे. आईजी वाईपूर्ण दलित समाज की शान हैं. उनको आरएसएस और डीजीपी अकेला समझने की भूल ना करें.