चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू हो गया. बजट सत्र के पहले दिन की कार्यवाही पूरी हो गई है. पहले दिन की कार्यवाही पूरी होने के बाद हरियाणा के समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.
राज्यपाल अभिभाषण पर ओपी यादव ने कहा कि राज्यपाल की तरफ से सरकार के विजन को रखा गया है कि किस तरह से सरकार आगामी समय में काम करने जा रही है. उन्होंने दावा किया कि इस बार बजट में उनके विभागों के लिए भी काफी खास मिलने की उम्मीद है.
'सभी विधायकों को मिलेगा वक्त'
वहीं बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक में तय की गई सत्र की अवधि को और बढ़ाने की उठी मांग पर राज्य मंत्री ने कहा कि सत्र की अवधि चर्चा के लिए पर्याप्त है, जिसमें अभिभाषण पर चर्चा के लिए भी काफी समय है जबकि बजट पर चर्चा को लेकर भी काफी समय मिलेगा.
'बजट में सभी वर्गों के लिए होगा खास'
समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ओम प्रकाश यादव ने कहा कि उनकी तरफ से सरकार से बजट बढ़ाने की मांग रखी गई है और उन्हें उम्मीद है कि इस बार भी उनके विभागों में बजट बढ़ेगा. उन्होंने दावा किया कि कई नई योजनाओं को लेकर भी बजट दिया जाने वाला है, हालांकि कौन सी नई योजनाएं उनके विभाग में शुरू होने जा रही हैं, इसका खुलासा करने से उन्होंने इंकार कर दिया.
ये भी पढ़िए: हरियाणा विधानसभा बजट सत्र: पहले दिन की कार्यवाही हुई स्थगित, ये है आगे का शेड्यूल
वहीं उन्होंने राज्यपाल के अभिभाषण पर कहा कि राज्यपाल के अभिभाषण में सरकार के आगामी विजन को दर्शाया गया है कि सरकार के आगे किन लक्ष्य को लेकर चल रही है. इसी के साथ विधानसभा बजट सत्र की अवधि और बढ़ाए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि सत्र की अवधि बढ़ाई गई है.