ETV Bharat / state

फसल बीमा योजना की शिकायतों के निवारण के लिए कृषि मंत्री ने पोर्टल का किया शुभारम्भ - फसल बीमा योजना हरियाणा

हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने मंगलवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शिकायतों के निवारण के लिए पोर्टल का शुभारम्भ किया.

minister jp dalal
minister jp dalal
author img

By

Published : Apr 12, 2022, 7:44 PM IST

चंडीगढ़: कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शिकायतों के निवारण के लिए मंगलवार को पोर्टल का शुभारम्भ किया. जिसके तहत किसान पोर्टल के माध्यम से कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत दर्ज करने के उपरान्त उन्हें एक टिकट नम्बर दिया जाएगा, जिससे वो अपनी शिकायत की नवीनतम स्थिति भी जान सकेंगे. इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2016 से लागू की जा रही है. इसमें खरीफ में मक्का, कपास, धान व बाजरा तथा रबी में गेहूं, जों, चना, सरसों व सूरजमुखी फसलों को बीमित किया जा रहा है.

इस योजना के अधीन खरीफ 2016 से खरीफ 2021 तक लगभग 82.59 लाख किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया, जिसमें से खरीफ, 2021 तक 20.80 लाख किसानों को 5139 करोड़ रुपये की बीमा क्लेम राशि वितरित की गई. उन्होंने कहा कि जल्द ही बीमा क्लेम की ओर से 100 करोड़ रुपये की राशि किसानों को वितरित की जाएगी. उन्होंने कहा कि लगभग 4800 करोड़ रुपये का प्रीमियम दिया गया जबकि 5139 करोड़ रुपये का क्लेम वितरित किया गया. इस प्रकार से 300 से 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ किसानों को मिला, वहीं किसानों द्वारा लगभग 1500 करोड़ रुपये का प्रीमियम दिया गया. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश के उन चुनिन्दा राज्यों में शामिल हैं जिनमें बीमा कम्पनियों ने कुल प्रीमियम से अधिक क्लेम का भुगतान किया है.

ये भी पढ़ें- क्या किसानों को गेहूं पर बोनस देगी सरकार? सुनिए क्या कहना है कृषि मंत्री का

उन्होंने कहा कि विभाग डाटा एकत्रित करने की दिशा में अग्रसर है और इसी कड़ी में आज किसानों की शिकायतों के निपटान के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में ग्रीवेंस निपटान के मॉडूयल को शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की सुविधाओं के लिए अन्य मॉडयूल/कॉलम जोड़ने का काम होगा और अन्य मंचों के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि किसान को त्वरित लाभ मिल सकें.

उन्होंने कहा कि विभाग किसानों से संबंधित सभी प्रकार के डाटा को एक मंच पर एकत्रित करने के लिए प्रयासरत है जैसे कि बीमा के प्रीमियम भरने, किसान द्वारा बीमा से संबंधित शिकायत करने, बीमा रिलीज होने इत्यादि की जानकारी एक मंच पर उपलब्ध हो. इससे न केवल कार्य में आसानी होगी बल्कि किसानों को समय पर बीमा लाभ भी मिल पाएगा. इस ऑनलाइन सुविधा में पटवारी से संबंधित कार्य व खराबे से संबंधित अन्य कार्यों को भी जोड़ने का काम होगा. इसके अतिरिक्त उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो किसान भाई अभी भी किसी कारणवश बीमा योजना के लाभ से वंचित रह गये हैं वो अपनी शिकायत इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं. किसान ज्यादा से ज्यादा अपनी फसलों का बीमा करवायें, ताकि जोखिम होने पर योजनाओं के तहत मुआवजा मिल सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

चंडीगढ़: कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) ने प्रदेश के किसानों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शिकायतों के निवारण के लिए मंगलवार को पोर्टल का शुभारम्भ किया. जिसके तहत किसान पोर्टल के माध्यम से कहीं से भी अपनी शिकायत दर्ज करवा सकते हैं. शिकायत दर्ज करने के उपरान्त उन्हें एक टिकट नम्बर दिया जाएगा, जिससे वो अपनी शिकायत की नवीनतम स्थिति भी जान सकेंगे. इस मौके पर कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना वर्ष 2016 से लागू की जा रही है. इसमें खरीफ में मक्का, कपास, धान व बाजरा तथा रबी में गेहूं, जों, चना, सरसों व सूरजमुखी फसलों को बीमित किया जा रहा है.

इस योजना के अधीन खरीफ 2016 से खरीफ 2021 तक लगभग 82.59 लाख किसानों ने अपनी फसलों का बीमा करवाया, जिसमें से खरीफ, 2021 तक 20.80 लाख किसानों को 5139 करोड़ रुपये की बीमा क्लेम राशि वितरित की गई. उन्होंने कहा कि जल्द ही बीमा क्लेम की ओर से 100 करोड़ रुपये की राशि किसानों को वितरित की जाएगी. उन्होंने कहा कि लगभग 4800 करोड़ रुपये का प्रीमियम दिया गया जबकि 5139 करोड़ रुपये का क्लेम वितरित किया गया. इस प्रकार से 300 से 400 करोड़ रुपये का अतिरिक्त लाभ किसानों को मिला, वहीं किसानों द्वारा लगभग 1500 करोड़ रुपये का प्रीमियम दिया गया. कृषि मंत्री ने कहा कि हरियाणा देश के उन चुनिन्दा राज्यों में शामिल हैं जिनमें बीमा कम्पनियों ने कुल प्रीमियम से अधिक क्लेम का भुगतान किया है.

ये भी पढ़ें- क्या किसानों को गेहूं पर बोनस देगी सरकार? सुनिए क्या कहना है कृषि मंत्री का

उन्होंने कहा कि विभाग डाटा एकत्रित करने की दिशा में अग्रसर है और इसी कड़ी में आज किसानों की शिकायतों के निपटान के लिए मेरी फसल-मेरा ब्यौरा में ग्रीवेंस निपटान के मॉडूयल को शुरू किया गया है. उन्होंने बताया कि भविष्य में भी मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल पर किसानों की सुविधाओं के लिए अन्य मॉडयूल/कॉलम जोड़ने का काम होगा और अन्य मंचों के साथ जोड़ने का प्रयास किया जाएगा ताकि किसान को त्वरित लाभ मिल सकें.

उन्होंने कहा कि विभाग किसानों से संबंधित सभी प्रकार के डाटा को एक मंच पर एकत्रित करने के लिए प्रयासरत है जैसे कि बीमा के प्रीमियम भरने, किसान द्वारा बीमा से संबंधित शिकायत करने, बीमा रिलीज होने इत्यादि की जानकारी एक मंच पर उपलब्ध हो. इससे न केवल कार्य में आसानी होगी बल्कि किसानों को समय पर बीमा लाभ भी मिल पाएगा. इस ऑनलाइन सुविधा में पटवारी से संबंधित कार्य व खराबे से संबंधित अन्य कार्यों को भी जोड़ने का काम होगा. इसके अतिरिक्त उन्होंने किसान भाईयों से अनुरोध करते हुए कहा कि जो किसान भाई अभी भी किसी कारणवश बीमा योजना के लाभ से वंचित रह गये हैं वो अपनी शिकायत इस पोर्टल के माध्यम से कर सकते हैं. किसान ज्यादा से ज्यादा अपनी फसलों का बीमा करवायें, ताकि जोखिम होने पर योजनाओं के तहत मुआवजा मिल सके.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.