चंडीगढ़: हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने हरियाणा सरकार की गर्वमेंट टू सिटीजन पहल के तहत रोजगार विभाग के वेब पोर्टल का अनावरण किया. इस पोर्टल के माध्यम से सभी नागरिकों को विभाग की सात सेवाएं घर बैठे ऑनलाइन निशुल्क उपलब्ध होंगी.
7 लाख से ज्यादा बेरोजगारों का हुआ डाटा अपलोड
इस पोर्टल के साथ ही कामगार विभाग की सेवाएं भी सक्रिय होंगी. श्रम एवं रोजगार विभाग के पोर्टल पर 7 लाख 78 हजार 799 बेरोजगारों का डाटा पोर्ट कर लिया गया है. इसके अलावा 6,256 नियोजकों का भी पंजीकरण विभाग के इस पोर्टल पर डाल दिया गया है.
पोर्टल पर होगी एसएमएस की सुविधा
अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि पोर्टल पर एसएमएस की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएं ताकि युवाओं को पूर्ण रूप से जानकारी मिलनी सुनिश्चित हो सके. पोर्टल में रोजगार के इच्छुक युवाओं का पंजीकरण, नवीनीकरण, पंजीकरण का तबादला, रोजगारदाता का पंजीकरण, पदों की जानकारी और पदों के लिए आवेदन करना एवं रोजगार मेलों की जानकारी उपलब्ध रहेगी.
ये भी पढ़ें- सीएम मनोहर लाल ने ली RRTS की बैठक, करनाल तक कॉरिडोर विस्तार का हुआ फैसला
'कामगारों को दिया जाएगा यूनिक आईडी नंबर'
हरियाणा के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनूप धानक ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि सभी सरकारी एवं निजी क्षेत्र के कामगारों को रोजगार विभाग के माध्यम से जोड़कर एक यूनिक आईडी नंबर दिया जाए, ताकि संगठित एवं असंगठित नियोजकों को आपसी सामंजस्य से रोजगार के अवसर उपलब्ध करवाने में कोई दिक्कत न हो.
उन्होंने कहा कि ये वेब पोर्टल युवाओं के लिए लाभदायक सिद्घ होगा और इसके माध्यम से बेरोजगारी भत्ता मिलने के साथ-साथ, पंजीकरण, नवीनीकरण, व्यवसायिक मार्गदर्शन, रोजगार मेलों की सभी सुविधाएं मिलेंगी. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पोर्टल पर एसएमएस की सुविधाएं भी मुहैया करवाई जाएं ताकि युवाओं को पूर्ण रूप से जानकारी मिलनी सुनिश्चित हो सके.
ये भी पढ़ें- 2022 तक ग्रामीण क्षेत्र के हर घर में लगेंगे नल कनेक्शन- केशनी आनंद अरोड़ा