चंडीगढ़: महान एथलीट मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की पत्नी निर्मल कौर का मोहाली के फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital Mohali) में निधन हो गया. निर्मला कौर (Nirmal Kaur) कोरोना से पीड़ित थी. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. रविवार शाम को उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि निर्मला सिंह भारतीय महिला वॉलीबॉल टीम की कप्तान रह चुकी थीं. मिल्खा सिंह खुद भी कोरोना पॉजिटिव (Milkha Singh Corona Positive) होने के बाद चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती हैं. जिस वजह से वो अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पाए.
ये भी पढ़ें- मिल्खा सिंह की हालत में सुधार, अस्पताल के सूत्रों ने दी ईटीवी को जानकारी