चंडीगढ़: पीजीआई में भर्ती मिल्खा सिंह (Milkha Singh) की हालत में तेजी से सुधार हो रहा है. बुधवार को उनका कोरोना का टेस्ट भी किया गया था. जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. अब उन्हें कोविड आईसीयू से शिफ्ट कर दिया गया है. उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर भी ठीक बना हुआ है. हालांकि डॉक्टर्स की टीम उन पर लगातार निगरानी बनाए रखे हुए हैं. जानकारी के अनुसार अब मिल्खा सिंह पहले के मुकाबले बेहतर महसूस कर रहे हैं. वो खाना भी ठीक से खा पा रहे हैं.
बता दें मिल्खा सिंह की 17 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजटिव आई थी. तबीयत बिगड़ने के बाद पहले उन्हें मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. जहां कोरोना की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद 31 मई को उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. इसके बाद वो सेक्टर-8 स्थित अपने घर में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आराम कर रहे थे. अचानक तीन जून को उनकी तबीयत फिर बिगड़ गई. ऑक्सीजन लेवल गिरने के बाद उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) में भर्ती करवाया गया.
मिल्खा सिंह को कोविड वार्ड से शिफ्ट किया गया
इसके बाद से चंडीगढ़ पीजीआई के कोविड अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. डॉक्टर के मुताबिक फिलहाल, उनकी हालत स्थिर है. अब उनको कोविड वार्ड से शिफ्ट कर दिया गया है. मिल्खा सिंह की पत्नी निर्मल कौर (Milkha Singh and Nirmal Kaur) भी कोरोना संक्रमण से पीड़ित थीं. उनका मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में उपचार चल रहा था. 13 जून को कोविड के कारण स्थिति बिगड़ने पर उनकी मौत हो गई थी. कोरोना की वजह से मिल्खा सिंह अपनी पत्नी के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सके थे.
बता दें कि निर्मल कौर भारतीय महिला वालीबॉल टीम की कप्तान रह चुकी थीं. उनके पुत्र जीव मिल्खा सिंह विश्व प्रसिद्ध गोल्फर हैं. भारत के ट्रैक और फील्ड लेंजेड मिल्खा सिंह एशियन और कॉमनवेल्थ गेम्स में 400 मीटर रेस में गोल्ड पाने वाले एकलौते भारतीय हैं. वहीं वो 3 बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व भी कर चुके हैं. मिल्खा सिंह को फ्लाइंग सिख के नाम से भी जाना जाता है.