चंडीगढ़ः पूर्व दिग्गज धावक मिल्खा सिंह (Milkha singh) का चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) में इलाज चल रहा है. सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को उन्हें बुखार हो गया था और उनका ऑक्सीजन का स्तर भी कम हो गया था जिस वजह से उनकी हालत बिगड़ गई थी. डॉक्टर के अनुसार फिलहाल उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.
गौरतलब हो कि मिल्खा सिंह करीब 1 महीने से कोरोना पॉजिटिव थे. मंगलवार को ही उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी. जिसके बाद उन्हें कोविड आईसीयू से प्राइवेट रूम में शिफ्ट कर दिया गया था. हालांकि उनकी हालत में लगातार सुधार हो रहा था लेकिन शुक्रवार को आए बुखार की वजह से उनकी स्थिति कुछ खराब हुई थी. डॉक्टरों के मुताबिक उनकी हालत धीरे-धीरे ठीक हो रही है.
ये भी पढेंः हरियाणा को विदेशी कंपनियों का डाटा सेंटर हब बनाने की तैयारी, सरकार लाने जा रही है ये योजना
बता दें पिछले महीने मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी दोनों कोरोना पॉजिटिव भी पाए गए थे. इसके बाद मिल्खा सिंह और उनकी पत्नी को मोहाली के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. हालांकि उनकी पत्नी निर्मल (Nirmal Kaur) कौर की 13 जून को कोरोना की वजह से मौत हो गई. बाद में मिल्खा सिंह को चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती करवा दिया गया.
ये भी पढेंः जेजेपी में फिर हुआ संगठन विस्तार, प्रदेश स्तर पर 54 पदाधिकारी किए गए नियुक्त