चंडीगढ़: एसवाईएल विवाद को लेकर बुधवार को दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र शेखावत की अध्यक्षता में बैठक होगी. बैठक में शामिल होने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल आज रात दिल्ली पहुंचेंगे. बैठक में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवत मान और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल हिस्सा लेंगे. बैठक में शामिल होने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान राजधानी दिल्ली से कपूरथला हाउस पहुंच गए हैं. एसवाईएल को लेकर बुधवार को केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए पंजाब के सीएम पहुंचे हैं. बुधवार को दोपहर 3 बजे बैठक हो सकती है. (haryana cm manohar lal in delhi)
बता दें कि पंजाब और हरियाणा के बीच चल रहा एसवाईएल का विवाद अभी तक खत्म नहीं हो पाया है. सुप्रीम कोर्ट की ओर से हरियाणा के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद अभी भी इस मामले में पंजाब और हरियाणा के बीच बातचीत जारी है. वहीं, इस मामले में केंद्रीय सरकार भी सक्रिय है. एसवाईएल मुद्दे को बातचीत के जरिए हल करने के लगातार प्रयास किए जा रहे (Meeting on SYL issue) हैं.
बता दें कि 19 जनवरी को कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है और उससे पहले यह बैठक अहम मानी जा सकती है. वहीं अक्टूबर 2022 में भी एसवाईएल मामले के समाधान के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री और हरियाणा के मुख्यमंत्री के बीच चंडीगढ़ में बैठक हुई थी, लेकिन यह बैठक भी बेनतीजा रही थी. (punjab cm bhagwant mann in delhi)
उस वक्त हुई इस बैठक के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बैठक में कोई सहमति नहीं बन पाई है. वहीं, पंजाब के मुख्यमंत्री ने इस बैठक के बाद कहा था कि हरियाणा की ओर से कहा गया है कि एसवाईएल नहर बने, लेकिन उन्होंने कहा कि हमने साफ कर दिया कि पंजाब के पास अतिरिक्त पानी नहीं है इसलिए नहर बनाने का कोई औचित्य नहीं (SYL dispute between Punjab and Haryana) है.
ये भी पढ़ें: सीएम मनोहर लाल के हैलीपेड के पास मिले बम को डिफ्यूज करेगी आर्मी, एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौके पर