फरीदाबाद: मौलाना कलीम सिद्दीकी को हाल ही में अवैध धर्मांतरण के आरोप में एटीएस (आतंकवाद रोधी दस्ता) ने गिरफ्तार किया है. बता दें कि मौलाना कलीम सिद्दीकी का हरियाणा कनेक्शन (Maulana Kalim Siddiqui Haryana connection) भी सामने आया है. आरोप है कि मौलाना कलीम और उसके साथियों ने हरियाणा में भी लोगों को लालच देकर या धमकाकर धर्मांतरण करवाया है. इसी कड़ी में फरीदाबाद में रहने वाले एक युवक का मामला भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि मौलाना ने उसका धर्मांतरण करवाया और जब युवक ने दोबारा हिंदू बनने की बात कही तो जान से मारने की धमकी दी गई.
बताया जा रहा है कि इस मामले में पीड़ित साल 2011 में 9वीं कक्षा का छात्र था, जब उसका धर्मांतरण करवाया गया था. वो फरीदाबाद की झुग्गी बस्ती में रहता था. पीड़ित का कहना है कि कुछ समय बाद जब उसे एहसास हुआ और उसने हिंदू धर्म में दोबारा जाने की इच्छा व्यक्त की, तो आरोपियों ने उसे गोली मारने की धमकी दी. इस मामले में फरीदाबाद के सेक्टर-17 पुलिस थाने में मौलाना कलीम सिद्दीकी समेत 6 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
आपको बता दें कि, इस्लामी विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को आतंकवाद रोधी दस्ता(एटीएस) की एक टीम ने गिरफ्तार किया है. एटीएस के महानिरीक्षक (आईजी) डॉ. जी.के गोस्वामी ने फोन पर बताया कि गिरफ्तारी बुधवार रात को की गई थी. हालांकि, एटीएस के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) ने गिरफ्तारी का कारण बताने से इनकार कर दिया. इसी बीच जमीयत उलमा-ए-हिंद ने कलीम सिद्दीकी का केस लड़ने की घोषणा की है.
ये पढ़ें- मौलाना कलीम सिद्दीकी को एटीएस ने किया गिरफ्तार
इस संबंध में अपर पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बुधवार को बताया कि एटीएस ने मेरठ से इस्लामी विद्वान मौलाना कलीम सिद्दीकी को मंगलवार रात गिरफ्तार किया. उन्हें सबसे बड़े गैर कानूनी धर्मांतरण गिरोह के संचालन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
कुमार ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के वित्तपोषण से संचालित किए जा रहे इस्लामिक दावा सेंटर में मूक-बधिर छात्रों का अवैध रूप से धर्मांतरण कराए जाने के मामले में दिल्ली के जामिया नगर निवासी मुफ्ती काजीजी जहांगीर आलम कासमी और मोहम्मद उमर गौतम की पिछली 20 जून को हुई गिरफ्तारी के बाद एटीएस इस मामले की जांच कर रही है और अब तक 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
ये पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक में फिर दिखी कलह! चार विधायक रहे नदारद