नई दिल्ली/चंडीगढ़: सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी के खिलाफ मंडी हाउस से जंतर मंतर तक मार्च शुरू हो गया है. इस मार्च में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए हैं. वहीं इस मार्च में शामिल हुए योगेंद्र यादव ने प्रधानमंत्री मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं.
मंडी हाउस में विरोध प्रदर्शन को देखते हुए बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस और सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं.
'CAA और NRC को वापस लेना ही होगा'
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार को सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट और एनआरसी को वापस लेना ही होगा. अगर सरकार एनआरसी लागू करना चाहती है तो नेशनल अनइंप्लॉयमेंट पॉपुलेशन रजिस्टर क्यों नहीं तैयार करती है.
ये भी पढे़ं:- अनिल विज ने राहुल और प्रियंका को बताया पेट्रोल बम, बोले- देश को इनसे बचना चाहिए
बता दें कि नागरिकता संशोधन विधेयक के पक्ष में लोकसभा में 311 तो इसके विपक्ष में 80 मत पड़े थे. जबकि राज्यसभा में बिल के पक्ष में 124 वोट पड़े थे. दोनों सदनों से पास होने के बाद बिल पर राष्ट्रपति ने मोहर लगा दी जिसके बाद ये विधेयक कानून बन गया.
कानून बनने के बाद ही देश में इसका विरोध शुरू हो गया. दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ के अलीगढ़ मुस्लिम युनिवर्सिटी में इसका विरोध शुरू हुआ और जन आंदोलन का रुप ले लिया. अब एक के बाद एक राजनीतिक दल और संस्थाएं इस बिल के विरोध में समाने आ रही हैं. हालांकि अब देश में इस बिल के समर्थन में भी लोग आने लगे हैं. बिल के समर्थन में भी भारी संख्या में लोग आ रहे हैं. हर दिन लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं.