ETV Bharat / state

Heavy Rain in Haryana: ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले नेता, डिप्टी सीएम समेत इन नेताओं ने लिया जायजा - हरियाणा में बारिश

हरियाणा में बारिश के बाद कई जिलों में स्थिति बदहाल है. भारी बारिश के बाद कहीं तटबंध टूट गए हैं, तो कहीं सड़कें धंस गई हैं. आलाम यह है कि प्रदेश में करीब सवा लाख एकड़ कृषि भूमि जलमग्न है. जलभराव वाले क्षेत्रों में फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं. वहीं, बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए नेता ट्रैक्टर का सहारा ले रहे हैं. (flood affected areas in Haryana)

leaders visit flood affected areas in Haryana
ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले नेता
author img

By

Published : Jul 12, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Jul 12, 2023, 10:46 PM IST

ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले नेता

चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश के बाद सात जिले जलभराव की स्थिति से जूझ रहे हैं. प्रदेश में करीब सवा लाख एकड़ कृषि भूमि पर पानी भरा हुआ है. जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए एक ओर जहां प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं, दूसरी ओर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की मदद ली जा रही है. इसके अलावा नेता भी हालात का जायजा लेने के लिए खुद जमीनी स्तर पर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश से 7 जिले प्रभावित, 239 गांव हुए जलमग्न, 7 लोगों की मौत, पानीपत और अंबाला में सेना ने संभाला मोर्चा

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अंबाला में जलभराव क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे. यहां पर वे खुद ट्रैक्टर चलाकर जलभराव वाले इलाकों में गए. अंबाला के गांव में खुद डिप्टी सीएम ट्रैक्टर लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गये. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. यहां भी में जलभराव वाले इलाकों में ट्रैक्टर चलाते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में बारिश से हाल बेहाल, 600 गांव जलमग्न, वंदेभारत समेत 33 ट्रेनें रद्द

'नुकसान की करेंगे पूरी भरपाई': हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारी बरसात के कारण प्रदेश के जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट भेजने के उपायुक्तों को निर्देश दे दिए गए हैं. रिपोर्ट मिलते ही प्रभावितों को नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र से भी राज्य आपदा राहत फण्ड में 216 करोड़ रूपये की धनराशि पहुंच गई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि नुकसान की भरपाई में फंड की कमी नहीं रहने दी जाएगी.

'मंगलवार शाम तक सवा लाख एकड़ फसल प्रभावित': दुष्यंत चौटाला बुधवार सुबह खुद ट्रैक्टर चलाकर अंबाला शहर के आसपास और फिर शाहाबाद क्षेत्र के प्रभावित गांवों और खेतों में बाढ़ग्रस्त लोगों तक पहुंचे और उनका हालचाल जाना. उन्होंने अधिकारियों को लोगों के लिए आवश्यक खाने का सामान, पीने का पानी और रात के समय प्रकाश करने के लिए सोलर लाइट का तुरंत प्रबंध करने के निर्देश दिए. वहीं, करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र के गांवों में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सबसे पहले बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा और प्रभावित क्षेत्र से निकासी पर ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि जिन-जिन गांवों में पानी भरा हुआ है, उन गांवों की 24 घंटे मॉनिटरिंग करें. डिप्टी सीएम ने कहा कि, बाढ़ के कारण मंगलवार शाम तक सवा लाख एकड़ फसल प्रभावित होने का अनुमान प्राप्त हुआ और आकलन अभी जारी है. उन्होंने कहा कि जहां फसल, पशुओं और मकानों को नुकसान पहुंचा है, उनकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

इस दौरान उन्होंने आर्मी और एनडीआरएफ से हालात की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि, जहां नाव से जाना संभव नहीं, वहां हेलीकॉप्टर से राशन और जरूरी सामान घरों की छतों तक पहुंचाया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर दिए कड़े निर्देश, लापरवाही बरतने वालों को माफ नहीं किया जाएगा. बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. जिन-जिन गांवों में पानी भरा हुआ है, वहां चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग करें. सूखा राशन, टेंट, सोलर लाइट और अन्य जरूरी सामान तुरंत मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए. ग्रामीणों को तुरंत खाने-पीने का सामान, दवाई इत्यादि मुहैया करवाएं.

3 दिन पहले जिस तरीके से बारिश हुई. उसकी वजह से मार्कंडेय नदी ओवरफ्लो हो गई थी. इसकी वजह से शाहबाद और इसके आसपास भी जलभराव हो गया. मैंने भी विभिन्न सेक्टरों में दौरा किया है. प्रभावित लोगों को दूध और अन्य ड्राई राशन पहुंचाने के आदेश दे दिए हैं. अगले 24 घंटे में पानी उतर जाएगा. पानी उतारने के लिए 8 पंप उपलब्ध करवा दिए गए हैं. साथ ही पाइपों की मदद से भी पानी निकाला जाएगा. मार्कंडेय नदी में पानी का बहाव बढ़ने से पहली बार शाहबाद के रिहायशी इलाकों में पानी भरा है, यहां के लोगों ने भी बहुत सहयोग किया है और उम्मीद करते हैं कि हिमाचल में अगर अगले दो-तीन दिन बारिश नहीं होगी, तो पूरा पानी निकाल दिया जाएगा. हरियाणा में सवा लाख एकड़ कृषि भूमि पानी से प्रभावित हुई है. इसकी रिपोर्ट मंगवा ली गई है. केंद्र सरकार ने भी 216 करोड़ एसडीआरएफ के तहत हमें ट्रांसफर कर दिया है. फंड की किसी भी तरह की कमी नहीं है. - दुष्यंत चौटाला, डिप्टी सीएम, हरियाणा

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरह ही करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया मंगलवार से ही जलभराव वाले क्षेत्रों में लगातार दौरा कर रहे हैं. आज वे इंद्री के बाढ़ग्रस्त गांवों में ग्रामीणों से मिले. करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया खुद ट्रैक्टर चलाकर लोगों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जहां लोगों से उनके सामने आने वाली समस्याओं के बारे में बातचीत वहीं अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप भी उनके साथ मौजूद रहे.

  • अंबाला शहर के विभिन्न जलमग्न इलाकों में बाढ़ प्रभावितों तक खाने-पीने के सामान और राहत सामग्री पहुंचाई, इस कठिन घड़ी में मैं अपनी टीम के साथ हर वक्त जनता के बीच उपस्थित हूं। ईश्वर सबको सुरक्षित रखें। pic.twitter.com/Woj9dAVCD5

    — Kartik Sharma (@Kartiksharmamp) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जलभराव की वजह से हरियाणा के अंबाला जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां पर 40 फीसदी से अधिक इलाके में जलभराव हो गया. ऐसे में अंबाला से संबंध रखने वाले राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी लोगों के बीच ट्रैक्टर के सहारे उनका हाल-चाल जानने पहुंचे. अंबाला दौरे पर पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बाढ़ प्रबावित गांवों का जायजा लिया. इस दौरान हालत को लेकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और बचाव और राहत कार्य में जुटी सेना के अधिकारियों से भी बातचीत की. वहीं, सांसद कार्तिकेय शर्मा अंबाला के बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा करके, खुद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम करने में जुटे हैं.

ट्रैक्टर से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने निकले नेता

चंडीगढ़: हरियाणा में बारिश के बाद सात जिले जलभराव की स्थिति से जूझ रहे हैं. प्रदेश में करीब सवा लाख एकड़ कृषि भूमि पर पानी भरा हुआ है. जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए एक ओर जहां प्रशासनिक अधिकारियों की तैनाती की गई है. वहीं, दूसरी ओर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और सेना की मदद ली जा रही है. इसके अलावा नेता भी हालात का जायजा लेने के लिए खुद जमीनी स्तर पर पहुंच रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बारिश से 7 जिले प्रभावित, 239 गांव हुए जलमग्न, 7 लोगों की मौत, पानीपत और अंबाला में सेना ने संभाला मोर्चा

हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला अंबाला में जलभराव क्षेत्रों का जायजा लेने पहुंचे. यहां पर वे खुद ट्रैक्टर चलाकर जलभराव वाले इलाकों में गए. अंबाला के गांव में खुद डिप्टी सीएम ट्रैक्टर लेकर बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में गये. इसके साथ ही उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कुरुक्षेत्र जिले के शाहबाद में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने पहुंचे. यहां भी में जलभराव वाले इलाकों में ट्रैक्टर चलाते नजर आए.

ये भी पढ़ें: Heavy Rain in Haryana: हरियाणा में बारिश से हाल बेहाल, 600 गांव जलमग्न, वंदेभारत समेत 33 ट्रेनें रद्द

'नुकसान की करेंगे पूरी भरपाई': हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि भारी बरसात के कारण प्रदेश के जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उसकी रिपोर्ट भेजने के उपायुक्तों को निर्देश दे दिए गए हैं. रिपोर्ट मिलते ही प्रभावितों को नुकसान की भरपाई कर दी जाएगी. उन्होंने कहा कि केंद्र से भी राज्य आपदा राहत फण्ड में 216 करोड़ रूपये की धनराशि पहुंच गई है. डिप्टी सीएम ने कहा कि नुकसान की भरपाई में फंड की कमी नहीं रहने दी जाएगी.

'मंगलवार शाम तक सवा लाख एकड़ फसल प्रभावित': दुष्यंत चौटाला बुधवार सुबह खुद ट्रैक्टर चलाकर अंबाला शहर के आसपास और फिर शाहाबाद क्षेत्र के प्रभावित गांवों और खेतों में बाढ़ग्रस्त लोगों तक पहुंचे और उनका हालचाल जाना. उन्होंने अधिकारियों को लोगों के लिए आवश्यक खाने का सामान, पीने का पानी और रात के समय प्रकाश करने के लिए सोलर लाइट का तुरंत प्रबंध करने के निर्देश दिए. वहीं, करनाल जिले के इंद्री क्षेत्र के गांवों में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सबसे पहले बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा और प्रभावित क्षेत्र से निकासी पर ध्यान दिया जाए. उन्होंने कहा कि जिन-जिन गांवों में पानी भरा हुआ है, उन गांवों की 24 घंटे मॉनिटरिंग करें. डिप्टी सीएम ने कहा कि, बाढ़ के कारण मंगलवार शाम तक सवा लाख एकड़ फसल प्रभावित होने का अनुमान प्राप्त हुआ और आकलन अभी जारी है. उन्होंने कहा कि जहां फसल, पशुओं और मकानों को नुकसान पहुंचा है, उनकी रिपोर्ट तैयार करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं.

इस दौरान उन्होंने आर्मी और एनडीआरएफ से हालात की जानकारी ली. उन्होंने कहा कि, जहां नाव से जाना संभव नहीं, वहां हेलीकॉप्टर से राशन और जरूरी सामान घरों की छतों तक पहुंचाया जाएगा. प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर बुलाकर दिए कड़े निर्देश, लापरवाही बरतने वालों को माफ नहीं किया जाएगा. बुजुर्गों, बच्चों और महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए. जिन-जिन गांवों में पानी भरा हुआ है, वहां चौबीसों घंटे मॉनिटरिंग करें. सूखा राशन, टेंट, सोलर लाइट और अन्य जरूरी सामान तुरंत मुहैया करवाने के निर्देश भी दिए. ग्रामीणों को तुरंत खाने-पीने का सामान, दवाई इत्यादि मुहैया करवाएं.

3 दिन पहले जिस तरीके से बारिश हुई. उसकी वजह से मार्कंडेय नदी ओवरफ्लो हो गई थी. इसकी वजह से शाहबाद और इसके आसपास भी जलभराव हो गया. मैंने भी विभिन्न सेक्टरों में दौरा किया है. प्रभावित लोगों को दूध और अन्य ड्राई राशन पहुंचाने के आदेश दे दिए हैं. अगले 24 घंटे में पानी उतर जाएगा. पानी उतारने के लिए 8 पंप उपलब्ध करवा दिए गए हैं. साथ ही पाइपों की मदद से भी पानी निकाला जाएगा. मार्कंडेय नदी में पानी का बहाव बढ़ने से पहली बार शाहबाद के रिहायशी इलाकों में पानी भरा है, यहां के लोगों ने भी बहुत सहयोग किया है और उम्मीद करते हैं कि हिमाचल में अगर अगले दो-तीन दिन बारिश नहीं होगी, तो पूरा पानी निकाल दिया जाएगा. हरियाणा में सवा लाख एकड़ कृषि भूमि पानी से प्रभावित हुई है. इसकी रिपोर्ट मंगवा ली गई है. केंद्र सरकार ने भी 216 करोड़ एसडीआरएफ के तहत हमें ट्रांसफर कर दिया है. फंड की किसी भी तरह की कमी नहीं है. - दुष्यंत चौटाला, डिप्टी सीएम, हरियाणा

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की तरह ही करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया मंगलवार से ही जलभराव वाले क्षेत्रों में लगातार दौरा कर रहे हैं. आज वे इंद्री के बाढ़ग्रस्त गांवों में ग्रामीणों से मिले. करनाल लोकसभा क्षेत्र से सांसद संजय भाटिया खुद ट्रैक्टर चलाकर लोगों के बीच पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जहां लोगों से उनके सामने आने वाली समस्याओं के बारे में बातचीत वहीं अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए. इस दौरान इंद्री विधायक राम कुमार कश्यप भी उनके साथ मौजूद रहे.

  • अंबाला शहर के विभिन्न जलमग्न इलाकों में बाढ़ प्रभावितों तक खाने-पीने के सामान और राहत सामग्री पहुंचाई, इस कठिन घड़ी में मैं अपनी टीम के साथ हर वक्त जनता के बीच उपस्थित हूं। ईश्वर सबको सुरक्षित रखें। pic.twitter.com/Woj9dAVCD5

    — Kartik Sharma (@Kartiksharmamp) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि जलभराव की वजह से हरियाणा के अंबाला जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. यहां पर 40 फीसदी से अधिक इलाके में जलभराव हो गया. ऐसे में अंबाला से संबंध रखने वाले राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा भी लोगों के बीच ट्रैक्टर के सहारे उनका हाल-चाल जानने पहुंचे. अंबाला दौरे पर पहुंचे सांसद कार्तिकेय शर्मा ने बाढ़ प्रबावित गांवों का जायजा लिया. इस दौरान हालत को लेकर उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों और बचाव और राहत कार्य में जुटी सेना के अधिकारियों से भी बातचीत की. वहीं, सांसद कार्तिकेय शर्मा अंबाला के बाढ़ ग्रस्त गांवों का दौरा करके, खुद लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने का काम करने में जुटे हैं.

Last Updated : Jul 12, 2023, 10:46 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.