ETV Bharat / state

प्रदेश में होली पर हुड़दंगियों ने मचाया कोहराम, कहीं चली गोली तो किसी की उजड़ गई मांग - चंडीगढ़ क्राइम न्यूज

इस बार हरियाणा में होली के मौके पर अपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. विभन्न जिलों से इस बार 40 से ज्यादा मामले सामने आए जहां शराब के नशे में किसी की हत्या कर दी गई तो कुछ लोगों के साथ मारपीट की गई है.

haryana holi criminal case
प्रदेश में होली में हुड़दंगियों ने मचाया कोहराम, कहीं चली गोली तो किसी की उजड़ गई मांग
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 2:30 PM IST

Updated : Mar 30, 2021, 2:59 PM IST

चंडीगढ़: इस बार होली के मौके पर प्रदेश के कई जिलों से हत्या, मारपीट और छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं. हांलाकि पुलिस द्वारा होली से पहले दावे जरूर किए जा रहे थे कि अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा लेकिन फिर भी कई मामले सामने आए.

पानीपत में मामूली कहासुनी होने के बाद एक युवक की हत्या

सबसे पहले बात करते हैं पानीपत की जहां जिले के खजूर नगर शमशान घाट के पास मामूली कहासुनी होने के बाद दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

haryana holi murder case
पानीपत में मामूली कहासुनी होने के बाद एक युवक की हत्या

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: होली की छुट्टी पर घर आए पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक पवन अपने दोस्त राजवीर के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था. रास्ते में एक बाइक के साथ थोड़ी सी साइड लग गई, जिसके बाद दूसरे बाइक सवारों ने उन्हें गाली निकाली और उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और पवन पर चाकू से हमला कर दिया. पवन की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं पानीपत के ही समालखा में हथवाला रोड पर बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतकों के परिजनों का कहना है कि ये सड़क हादसा नहीं है, क्योंकि उनकी मोटरसाइकिल पर कोई निशान या टूट-फूट नहूीं हुई है. उन्होंने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और वो चाहते हैं कि इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर आगे की कार्रवाई करे.

पलवल में खेली गई खून की होली

पलवल जिले में होली के पवित्र पर्व पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. गांव जनौली में होली पर आयोजित मेले में गांव के ही 4 युवकों ने हवाई फायरिंग का विरोध करने पर एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

haryana holi murder case
पलवल में खेली गई खून की होली

ये भी पढ़ें: जींद में 14 साल की किशोरी ने कुश्ती कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

बता दें कि पलवल जिले के गांव जनौली में हर साल की भांति इस बार भी होली के पर्व पर एक रंग-बिरंगे मेले का आयोजन किया गया था.इस मेले में सभी लोग भाईचारे के साथ एक दूसरे पर पिचकारियों से रंग डाल रहे थे. लेकिन देखते ही देखते रंगों का यह त्योहार खून की होली में तब्दील हो गया.

गोहाना में मनचलों ने की युवती के पिता और भाई की पिटाई

सोनीपत के उपमंडल गोहाना के गांव गढ़ी में एक परिवार को अपनी ही बेटी से छेड़खानी करने वालों का विरोध करना महंगा पड़ गया. पड़ोस में ही रहने वाले आवारा युवक दारू पीकर गलत नीयत से लड़की को इशारे करके छेड़खानी कर रहे थे, परिजनों की तरफ से रोकने पर 6 में से 7 युवकों ने डंडो से पिता और भाई की पिटाई कर दी.

haryana holi murder case
गोहाना में मनचलों ने की युवती के पिता और भाई की पिटाई

ये भी पढ़ें: पलवल में होली पर आयोजित मेले में युवक की गोली मारकर हत्या

घटना के बारे में लड़की के पिता ने बताया कि देर शाम आवारा किस्म के लड़के गलियों में घूम रहे थे. उनकी बेटी घर से बाहर निकली तो लड़के उनकी बेटी को आवाज देने लगे, जिस पर वो खुद बाहर निकल आए तो 6 से 7 लड़कों ने डंडों से मारना शुरू कर दिया, जिसमें उन्हें और उनके बेटे को काफी चोटें आई हैं. वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोनीपत जिले से लड़ाई-झगड़े के कुल 35 मामले आए सामने

सोनीपत: जिले में होली के पवित्र त्योहार पर लड़ाई-झगड़े के करीब 35 मामले सामने आए हैं.होली का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता है. लेकिन शराब पीकर असामाजिक तत्वों ने होली के त्यौहार को बदनाम करने का काम किया है.

haryana holi murder case
सोनीपत जिले से लड़ाई-झगड़े के कुल 35 मामले आए सामने

गोहाना में गांव एसपी माजरा गढ़ी आहुलाना और कई अन्य गांवों से शराब पीकर लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आए हैं.बताया जा रहा है कि घरेलू झगड़े और शराब पीकर गाड़ी चलाते समय एक्सीडेंट के मामले भी सामने आए हैं. सभी घायलों को गोहाना के हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया है.

ये भी पढ़ें: होली पर घर आया था दिल्ली से गेस्ट टीचर, 3 नकाबपोशों ने गोलियों से किया छलनी

डॉक्टर सांगवान ने बताया कि अभी तक 2 दर्जन से ज्यादा लड़ाई झगड़े,घरेलू झगड़े और एक्सीडेंट के मामले आ चुके हैं. डॉक्टर सांगवान ने बताया कि झगड़े में हुए घायलों को नागरिक अस्पताल से उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

रेवाड़ी में विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हुआ हमला

रेवाड़ी जिले में मामूली विवाद के चलते होली का पर्व बदरंग हो गया. हालात इतने खराब हो गए कि एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसके साथ पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए.

haryana holi murder case
रेवाड़ी में विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के कुंड क्षेत्र के गांव बलवाड़ी में बाबा सीताराम मंदिर के अंदर नगाड़ा ले जाने को लेकर सोमवार दोपहर को ग्रामीणों और महंत के अनुयायियों के बीच विवाद हो गया. विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खोल थाना एसएचओ पवन कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.

ये भी पढ़ें: पानीपत: युवक पर जानलेवा हमला करने पहुंचे बदमाशों को लोगों ने किया काबू

सूचना के बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया. फिलहाल वहां पर हालात सामान्य हैं. पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से शांति स्थापित करने में जुट गया है.बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण जिलाधीश यशेंद्र सिंह की ओर से धुलेंडी (होली के दिन) पर जिला के मंदिरों में मेले के आयोजन पर रोक लगाई गई थी.

यमुनानगर में वन रक्षकों ने होली खेलने से रोका तो हुई पिटाई

यमुनानगर जिले में वन रक्षकों पर हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रताप नगर में चौधरी देवी लाल हर्बल नेचुरल पार्क में नशेड़ी युवकों ने वन रक्षकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 2 वनरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल वनरक्षकों को प्रताप नगर में प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

haryana holi murder case
यमुनानगर में वन रक्षकों ने होली खेलने से रोका तो हुई पिटाई

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान नशा तस्कर को गिरफ्तार किया

कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर प्रतिबंध था. जिसके चलते यमुनानगर के प्रताप नगर में स्थित चौधरी देवी लाल हर्बल नेचुरल पार्क को बंद किया गया था. लेकिन कुछ नशेड़ी लोग यहां पर पहुंच गए. युवक गेट पर मौजूद वन रक्षकों के साथ अंदर जाने के लिए बहस करने लगे. वन रक्षकों के मना करने पर आरोपियों ने अपने करीब 25 साथी वहां बुला लिए. वन रक्षकों पर हमला कर दिया.

haryana holi murder case
चरखी दादरी में 100 से ज्यादा लोग घायल

चरखी दादरी में 100 से ज्यादा लोग घायल

वहीं दादरी भी इस मामले में पीछे नहीं रहा और यहां होली के मौके पर जिले में 26 जगहों पर लड़ाई-झगड़े हुए । जिनमें 100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि इन सभी मामलों में जांच की जा रही है.

चंडीगढ़: इस बार होली के मौके पर प्रदेश के कई जिलों से हत्या, मारपीट और छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं. हांलाकि पुलिस द्वारा होली से पहले दावे जरूर किए जा रहे थे कि अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी और हुड़दंग करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा लेकिन फिर भी कई मामले सामने आए.

पानीपत में मामूली कहासुनी होने के बाद एक युवक की हत्या

सबसे पहले बात करते हैं पानीपत की जहां जिले के खजूर नगर शमशान घाट के पास मामूली कहासुनी होने के बाद दो अज्ञात व्यक्तियों ने एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी. हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

haryana holi murder case
पानीपत में मामूली कहासुनी होने के बाद एक युवक की हत्या

ये भी पढ़ें: चरखी दादरी: होली की छुट्टी पर घर आए पुलिसकर्मी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

जानकारी के मुताबिक पवन अपने दोस्त राजवीर के साथ बाइक पर सवार होकर जा रहा था. रास्ते में एक बाइक के साथ थोड़ी सी साइड लग गई, जिसके बाद दूसरे बाइक सवारों ने उन्हें गाली निकाली और उनके साथ झगड़ा शुरू कर दिया और पवन पर चाकू से हमला कर दिया. पवन की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

वहीं पानीपत के ही समालखा में हथवाला रोड पर बाइक सवार दो युवकों की सड़क हादसे में मौत हो गई. मृतकों के परिजनों का कहना है कि ये सड़क हादसा नहीं है, क्योंकि उनकी मोटरसाइकिल पर कोई निशान या टूट-फूट नहूीं हुई है. उन्होंने इस मामले में हत्या की आशंका जताई है और वो चाहते हैं कि इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर आगे की कार्रवाई करे.

पलवल में खेली गई खून की होली

पलवल जिले में होली के पवित्र पर्व पर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया गया. गांव जनौली में होली पर आयोजित मेले में गांव के ही 4 युवकों ने हवाई फायरिंग का विरोध करने पर एक 22 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने चारों नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

haryana holi murder case
पलवल में खेली गई खून की होली

ये भी पढ़ें: जींद में 14 साल की किशोरी ने कुश्ती कोच पर लगाया दुष्कर्म का आरोप

बता दें कि पलवल जिले के गांव जनौली में हर साल की भांति इस बार भी होली के पर्व पर एक रंग-बिरंगे मेले का आयोजन किया गया था.इस मेले में सभी लोग भाईचारे के साथ एक दूसरे पर पिचकारियों से रंग डाल रहे थे. लेकिन देखते ही देखते रंगों का यह त्योहार खून की होली में तब्दील हो गया.

गोहाना में मनचलों ने की युवती के पिता और भाई की पिटाई

सोनीपत के उपमंडल गोहाना के गांव गढ़ी में एक परिवार को अपनी ही बेटी से छेड़खानी करने वालों का विरोध करना महंगा पड़ गया. पड़ोस में ही रहने वाले आवारा युवक दारू पीकर गलत नीयत से लड़की को इशारे करके छेड़खानी कर रहे थे, परिजनों की तरफ से रोकने पर 6 में से 7 युवकों ने डंडो से पिता और भाई की पिटाई कर दी.

haryana holi murder case
गोहाना में मनचलों ने की युवती के पिता और भाई की पिटाई

ये भी पढ़ें: पलवल में होली पर आयोजित मेले में युवक की गोली मारकर हत्या

घटना के बारे में लड़की के पिता ने बताया कि देर शाम आवारा किस्म के लड़के गलियों में घूम रहे थे. उनकी बेटी घर से बाहर निकली तो लड़के उनकी बेटी को आवाज देने लगे, जिस पर वो खुद बाहर निकल आए तो 6 से 7 लड़कों ने डंडों से मारना शुरू कर दिया, जिसमें उन्हें और उनके बेटे को काफी चोटें आई हैं. वहीं पुलिस ने पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

सोनीपत जिले से लड़ाई-झगड़े के कुल 35 मामले आए सामने

सोनीपत: जिले में होली के पवित्र त्योहार पर लड़ाई-झगड़े के करीब 35 मामले सामने आए हैं.होली का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक माना जाता है. लेकिन शराब पीकर असामाजिक तत्वों ने होली के त्यौहार को बदनाम करने का काम किया है.

haryana holi murder case
सोनीपत जिले से लड़ाई-झगड़े के कुल 35 मामले आए सामने

गोहाना में गांव एसपी माजरा गढ़ी आहुलाना और कई अन्य गांवों से शराब पीकर लड़ाई-झगड़े के मामले सामने आए हैं.बताया जा रहा है कि घरेलू झगड़े और शराब पीकर गाड़ी चलाते समय एक्सीडेंट के मामले भी सामने आए हैं. सभी घायलों को गोहाना के हॉस्पिटल में उपचार के लिए लाया गया है.

ये भी पढ़ें: होली पर घर आया था दिल्ली से गेस्ट टीचर, 3 नकाबपोशों ने गोलियों से किया छलनी

डॉक्टर सांगवान ने बताया कि अभी तक 2 दर्जन से ज्यादा लड़ाई झगड़े,घरेलू झगड़े और एक्सीडेंट के मामले आ चुके हैं. डॉक्टर सांगवान ने बताया कि झगड़े में हुए घायलों को नागरिक अस्पताल से उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है.

रेवाड़ी में विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हुआ हमला

रेवाड़ी जिले में मामूली विवाद के चलते होली का पर्व बदरंग हो गया. हालात इतने खराब हो गए कि एसएचओ और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसके साथ पुलिस की गाड़ी के शीशे भी तोड़ दिए गए.

haryana holi murder case
रेवाड़ी में विवाद सुलझाने गई पुलिस पर हुआ हमला

जानकारी के मुताबिक, रेवाड़ी के कुंड क्षेत्र के गांव बलवाड़ी में बाबा सीताराम मंदिर के अंदर नगाड़ा ले जाने को लेकर सोमवार दोपहर को ग्रामीणों और महंत के अनुयायियों के बीच विवाद हो गया. विवाद की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे खोल थाना एसएचओ पवन कुमार और अन्य पुलिसकर्मियों पर भी ग्रामीणों ने हमला बोल दिया.

ये भी पढ़ें: पानीपत: युवक पर जानलेवा हमला करने पहुंचे बदमाशों को लोगों ने किया काबू

सूचना के बाद पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया. फिलहाल वहां पर हालात सामान्य हैं. पुलिस प्रशासन स्थानीय लोगों की मदद से शांति स्थापित करने में जुट गया है.बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण के कारण जिलाधीश यशेंद्र सिंह की ओर से धुलेंडी (होली के दिन) पर जिला के मंदिरों में मेले के आयोजन पर रोक लगाई गई थी.

यमुनानगर में वन रक्षकों ने होली खेलने से रोका तो हुई पिटाई

यमुनानगर जिले में वन रक्षकों पर हमले का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रताप नगर में चौधरी देवी लाल हर्बल नेचुरल पार्क में नशेड़ी युवकों ने वन रक्षकों पर हमला कर दिया. इस हमले में 2 वनरक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायल वनरक्षकों को प्रताप नगर में प्राथमिक उपचार के बाद यमुनानगर के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है.

haryana holi murder case
यमुनानगर में वन रक्षकों ने होली खेलने से रोका तो हुई पिटाई

ये भी पढ़ें: फतेहाबाद पुलिस ने गश्त के दौरान नशा तस्कर को गिरफ्तार किया

कोरोना के चलते सार्वजनिक स्थानों पर होली खेलने पर प्रतिबंध था. जिसके चलते यमुनानगर के प्रताप नगर में स्थित चौधरी देवी लाल हर्बल नेचुरल पार्क को बंद किया गया था. लेकिन कुछ नशेड़ी लोग यहां पर पहुंच गए. युवक गेट पर मौजूद वन रक्षकों के साथ अंदर जाने के लिए बहस करने लगे. वन रक्षकों के मना करने पर आरोपियों ने अपने करीब 25 साथी वहां बुला लिए. वन रक्षकों पर हमला कर दिया.

haryana holi murder case
चरखी दादरी में 100 से ज्यादा लोग घायल

चरखी दादरी में 100 से ज्यादा लोग घायल

वहीं दादरी भी इस मामले में पीछे नहीं रहा और यहां होली के मौके पर जिले में 26 जगहों पर लड़ाई-झगड़े हुए । जिनमें 100 से भी ज्यादा लोग घायल हुए हैं. सभी घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस का कहना है कि इन सभी मामलों में जांच की जा रही है.

Last Updated : Mar 30, 2021, 2:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.