चंडीगढ़: कोरोना काल में कई कंपनियां हरियाणा की मदद के लिए आगे आई हैं. बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ी कंपनियों के करीब डेढ़ दर्जन प्रतिनिधियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए कोरोना काल में सहयोग करने की अपील की थी. सीएम मनोहर लाल की इस अपील के बाद कई कंपनियां हरियाणा की मदद के लिए आगे आई हैं.
कुछ कंपनियों ने कोरोना मरीजों के इलाज के लिए अस्पताल तैयार करने, ऑक्सीजन और ऑक्सीजन-कॉन्सेंट्रेटर, ऑक्सीजन-जनरेटर देने की पेशकश की है. वहीं कई कंपनियों ने ऑक्सीमीटर, मास्क, सैनेटाइजर और अन्य मेडिकल उपकरण देने पर सहमति दी है.
ये भी पढ़िए: हरियाणा में कोरोना ड्यूटी करेंगे 1400 मेडिकल छात्र, यहां होगी तैनाती
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि कोरोना का फैलाव बड़े स्तर पर हो रहा है, उनके लिए प्रदेश का हर व्यक्ति महत्वपूर्ण है. उनकी सरकार का प्रयास है कि वो कोरोना से पीड़ित मरीज को उचित उपचार देकर स्वस्थ करने में सहयोग करें. उन्होंने बड़े कॉरपोरेटस द्वारा दी जा रही मदद के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो सामुहिक प्रयासों से कोरोना से जंग जीत जाएंगे.
ये भी पढ़िए: हरियाणा: दो महीने में 100 गुना से तेज हुई कोरोना की रफ्तार, लगातार गिरता रहा रिकवरी रेट
इन कंपनियों ने की मदद की पेशकश
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए गुरुग्राम, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों से हीरो-मोटोकॉप, एम3एम, डीएलएफ लिमिटेड, पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन, होंडा मोटरसाइकिल, मिंडा-ग्रुप, इफ्फको टोकियो जनरल इंश्यारेंश कंपनी लिमिटेड, विवेकानंद आरोग्य केंद्र समेत अनेक कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कोरोना महामारी से निपटने में सहयोग के लिए विचार-विमर्श किया और सुझाव भी लिए.