चंडीगढ़: मौसम विभाग ने संभावता जताई है कि हरियाणा में रविवार को बादल छाए रहेंगे. कुछ इलाकों में बारिश भी होने की संभावना है. विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों तक दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के अलावा देश के कई अन्य राज्यों में बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड में अगले दो से तीन दिनों में भारी बारिश का अनुमान लगाया है.
रविवार को प्रदेश में हो सकती है तेज बारिश
मौसम विभाग ने राजधानी चंडीगढ़ समेत आस-पास के क्षेत्रों में बादलों की आवाजाही से उमस भरी गर्मी का प्रभाव बढ़ गया है. विभाग ने प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में रविवार को बारिश होने की संभावना जताई है. इस दौरान कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ बौछारें भी पड़ने के आसार हैं.
किसानों को दी सलाह
चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय बारिश की संभावना को देखते हुए कृषि मौसम वैज्ञानिकों ने किसानों को सलाह दी है कि किसान आपने धान की रोपाई जल्द से जल्द पूरी कर लें. वहीं किसान फसलों में खासकर नरमा-कपास के खेत में जल निकासी का उपाय अवश्य कर लें.