चंडीगढ़: कोरोना से पैदा हुए आर्थिक संकट को देखते हुए हरियाणा सरकार ने नए कर्मचारियों की भर्ती पर एक साल के लिए रोक लगा दी है. हरियाणा सरकार के इस फैसले का विरोध ना सिर्फ कर्मचारी कर रहे हैं बल्कि अब इस पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी है. ऐसे में अब सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा सरकार का रुख साफ किया है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जनता को संबोधित करने के दौरान सरकारी पदों पर भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा बयान दिया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी विद्यालयों और विश्वविद्यालयों में जहां भी जरूरत है, भर्ती की जाएगी. प्रदेश में जब तक हालात सामान्य नहीं होते तब तक ही भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगाई गई है, लेकिन जो साढ़े 12000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया पाइपलाइन में हैं, उसे पूरा किया जाएगा.
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि जिन भर्तियों के लिए परीक्षा हो चुकी है. ऐसी कुल साढ़े 12000 पदों पर भर्तियां होनी है. ऐसी भर्तियों को रोका नहीं जाएगा और जल्द ही उन पदों पर भर्ती की जाएगी. सीएम ने कहा कि सिर्फ वहीं भर्तियां नहीं की जाएगी, जहां जरूरत नहीं है.
ये भी पढ़िए: 'दिल्ली से हरियाणा में नहीं घुसने दिया जाएगा कोरोना,आत्मरक्षा के लिए बैन जरूरी'
बता दें कि हरियाणा सरकार ने नए कर्मचारियों की भर्ती पर एक साल के लिए रोक लगा दी है. ऐसे में सरकार विपक्षियों के निशाने पर भी आ गई है. हरियाणा सरकार के फैसले की निंदा करते हुए नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी कहा कि आज रोजगार देने की जरूरत है, रोजगार बंद करने की जरूरत नहीं है.