चंडीगढ़: हरियाणा के पानीपत जिले के एक व्यक्ति का अफ्रीका में आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर लिया गया है. पीड़ित परिजनों के मुताबिक आतंकवादियों ने एक बिलियन डॉलर की फिरौती मांगी है. अब इस मामले में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने संज्ञान लिया है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को सरकार के 600 दिन पूरे होने पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया को एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि वो दिल्ली जा रहे हैं और इस विषय पर जरूर चर्चा करेंगे. सीएम ने कहा है कि वो विदेश मंत्रालय से बात करेंगे. ऐसे में अब माना जा रहा है कि सीएम मनोहर लाल दिल्ली में विदेश मंत्री से एस जयशंकर से मुलाकात कर सकते हैं.
क्या है पूरा मामला?
अफ्रीकी में आतंकवादी संगठन 'अलशबाब' ने पानीपत के समालखा कस्बे के निवासी एक शख्स विनोद को अगवा कर लिया है. आतंकियों ने विनोद को अफ्रिका के एक नेचुरल गैस प्लांट से किया है. 'अलशबाब' ने परिजनों से विनोद की रिहाई के बदले एक बिलियन अमेरिकी डॉलर फिरौती की मांग की है.
ये भी पढे़ं- अफ्रीका में हरियाणा के युवक का आतंकियों ने किया अपहरण, मांगी एक बिलियन डॉलर की फिरौती
विनोद की पत्नी के अनुसार अफ्रीका के मोजांबिक में फ्रांस की कंपनी नेचुरल गैस का प्लांट लगा है. इस प्लांट में विनोद ब्रांच मैनेजर के तौर पर तैनात था. यहां पर इस्लामिक स्टेट समूह से जुड़े कुछ आतंकवादियों ने 24 तारीख को उत्तरी मोजांबिक के पालमा शहर पर हमला कर दिया. जिसके बाद से ही विनोद से संपर्क टूट गया था.
ये भी पढे़ं- हरियाणा में खुलेआम पुलिस वाले सहित तीन लोगों पर दाग दी 30 गोलियां, एक की मौत
विनोद के बारे में मोजांबिक में भारतीय दूतावास के अधिकारी से बात की, लेकिन कोई जवाब नहीं मिल पाया. अब पता चला है कि आतंकवादियों ने अपहरण कर कर लिया है. आतंकी संगठन 'अलशबाब' की मांग है कि विदेशियों को नौकरी देने की बजाय अफ्रीकियों को नौकरी पर रखा जाए. अब विनोद को छोड़ने की एवज में आतंकवादियों ने एक बिलियन डॉलर की मांग की है. विनोद की पत्नी ने सरकार से गुहार लगाई है कि उनके पति को आतंकवादियों के चंगुल से छुड़वा कर भारत वापस लाया जाए.