ETV Bharat / state

सीएम मनोहर लाल ने गृहमंत्री और बीजेपी अध्यक्ष से की मुलाकात, बढ़ती महंगाई पर दिया बड़ा बयान

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात (Manohar Lal met JP Nadda) की. इस दौरान सीएम खट्टर ने महंगाई के मद्दे और हरियाणा में निकाय चुनाव पर प्रतिक्रिया दी.

Manohar Lal Chief Minister Haryana
Manohar Lal Chief Minister Haryana
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 9:23 PM IST

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. दोनों के बीच लगभग 1 घंटे तक मुलाकात हुई. इसके बाद सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने महंगाई को लेकर बड़ा बयान दिया. दरअसल कांग्रेस हरियाणा में महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है. मुख्यमंत्री से जब महंगाई के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महंगाई (Manohar Lal on inflation) कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.

सीएम खट्टर ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. अपने महत्व को बनाए रखने के लिए वो इस तरह के प्रदर्शन कर रहा है, जबकि महंगाई कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं है. मनोहर लाल ने कहा कि सामान्य रूप से कुछ चीजों की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन ये कोई चिंताजनक विषय नहीं है. जब अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है तो सामान्य प्रक्रिया में कीमतें भी बढ़ती हैं. ऐसा आजादी से लेकर आज तक होता आया है. सरकार इस बात का ख्याल रखती है कि इसके कारण आम जनता को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात (Manohar Lal met JP Nadda) के सवाल पर मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी मुलाकात सामान्य शिष्टाचार के रूप में होती रहती है. चुनाव और अन्य व्यवस्थाओं के कारण पिछले 3 महीने से ये मुलाकात नहीं हो पाई थी, अब समय मिला तो 4 राज्यों में चुनाव की जीत की बधाई देने के लिए वो दिल्ली पहुंचे. इसके अलावा जेपी नड्डा से उनकी कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई है.

14 अप्रैल को गुरुग्राम में बीजेपी के कार्यालय का उद्घाटन होना है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद होंगे. इसके अलावा हरियाणा में दिव्यांगों के लिए तीन जगहों पर कार्यक्रम चल रहे हैं. 7 अप्रैल को भी पंचकूला में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत सरकार दिव्यांग लोगों के रहन-सहन और उनके स्वास्थ्य संबंधी जांच और उपचार के लिए काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पेट्रोल-डीजल 1.66 रुपये महंगा, पेट्रोल 102.62 और डीजल 93.83 पर पहुंचा

मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने हरियाणा में खेल कोटा के तहत होने वाली नियुक्तियों के विषय का समाधान कर दिया है. ग्रुप डी का खेल कोटा पहले की तरह रहेगा और ग्रुप सी के तहत 3% का कोटा बहाल किया जाएगा. 'पदक लाओ पद पाओ' के तहत खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. हरियाणा सरकार ने ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के लिए एक पोर्टल तैयार किया है. जिसके तहत सभी एफिलिएटिड एसोसिएशन को वेरीफाई किया जाएगा. प्रक्रिया को इस तरह बनाया जाएगा कि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश ना रहे. हरियाणा निकाय चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसी एडमिन पद पर सभी चुनाव भाजपा अपने पार्टी सिंबल के साथ लड़ेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

नई दिल्ली: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने वीरवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से दिल्ली में मुलाकात की. दोनों के बीच लगभग 1 घंटे तक मुलाकात हुई. इसके बाद सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की. जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद सीएम मनोहर लाल ने महंगाई को लेकर बड़ा बयान दिया. दरअसल कांग्रेस हरियाणा में महंगाई के मुद्दे पर प्रदर्शन कर रही है. मुख्यमंत्री से जब महंगाई के मुद्दे पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि महंगाई (Manohar Lal on inflation) कोई बड़ा मुद्दा नहीं है.

सीएम खट्टर ने कहा कि विपक्ष मुद्दा विहीन हो गया है. अपने महत्व को बनाए रखने के लिए वो इस तरह के प्रदर्शन कर रहा है, जबकि महंगाई कोई इतना बड़ा मुद्दा नहीं है. मनोहर लाल ने कहा कि सामान्य रूप से कुछ चीजों की कीमतें बढ़ी हैं, लेकिन ये कोई चिंताजनक विषय नहीं है. जब अर्थव्यवस्था आगे बढ़ती है तो सामान्य प्रक्रिया में कीमतें भी बढ़ती हैं. ऐसा आजादी से लेकर आज तक होता आया है. सरकार इस बात का ख्याल रखती है कि इसके कारण आम जनता को कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से हुई मुलाकात (Manohar Lal met JP Nadda) के सवाल पर मुख्यमंत्री खट्टर ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष से उनकी मुलाकात सामान्य शिष्टाचार के रूप में होती रहती है. चुनाव और अन्य व्यवस्थाओं के कारण पिछले 3 महीने से ये मुलाकात नहीं हो पाई थी, अब समय मिला तो 4 राज्यों में चुनाव की जीत की बधाई देने के लिए वो दिल्ली पहुंचे. इसके अलावा जेपी नड्डा से उनकी कई अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई है.

14 अप्रैल को गुरुग्राम में बीजेपी के कार्यालय का उद्घाटन होना है. जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मौजूद होंगे. इसके अलावा हरियाणा में दिव्यांगों के लिए तीन जगहों पर कार्यक्रम चल रहे हैं. 7 अप्रैल को भी पंचकूला में एक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत सरकार दिव्यांग लोगों के रहन-सहन और उनके स्वास्थ्य संबंधी जांच और उपचार के लिए काम कर रही है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में पेट्रोल-डीजल 1.66 रुपये महंगा, पेट्रोल 102.62 और डीजल 93.83 पर पहुंचा

मनोहर लाल ने कहा कि उन्होंने हरियाणा में खेल कोटा के तहत होने वाली नियुक्तियों के विषय का समाधान कर दिया है. ग्रुप डी का खेल कोटा पहले की तरह रहेगा और ग्रुप सी के तहत 3% का कोटा बहाल किया जाएगा. 'पदक लाओ पद पाओ' के तहत खिलाड़ियों को इसका लाभ मिलेगा. हरियाणा सरकार ने ग्रेडेशन सर्टिफिकेट के लिए एक पोर्टल तैयार किया है. जिसके तहत सभी एफिलिएटिड एसोसिएशन को वेरीफाई किया जाएगा. प्रक्रिया को इस तरह बनाया जाएगा कि इसमें किसी तरह की गड़बड़ी की गुंजाइश ना रहे. हरियाणा निकाय चुनाव के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि किसी एडमिन पद पर सभी चुनाव भाजपा अपने पार्टी सिंबल के साथ लड़ेगी.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.