नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही सभी पार्टियों में टिकटों को लेकर घमासाम मचा हुआ है. बीजेपी में पिछले कई दिनों से टिकटों के बंटवारे को लेकर मैराथन चल रही है. आज भी करीब 9 घंटे दिल्ली में बीजेपी चुनाव समिति की बैठक हुई. सूत्रों की माने तो सीएम मनोहर लाल इस बार भी करनाल सीट से ही चुनाव लड़ेंगे. बताया जा रहा कि इस बार बीजेपी ई-मेल की जरिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी.
2014 में मनोहर लाल ने हासिल की थी जीत
बता दें कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने साल 2014 में भी करनाल सीट से चनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी. ये मुख्यमंत्री मनोहर लाल का पहला विधानसभा चुनाव था. चुनाव घोषित होने से पहले शांत राजनीति में जैसे ही मनोहर उतरे तो आहिस्ता आहिस्ता करके पूरा विधानसभा क्षेत्र मनोहरमय होता चला गया. वैसे ही चुनाव के माहौल को भांपते हुए दो बार की विधायक बनी सुमिता सिंह करनाल से पलायन करके असंध चली गई थी.
पिछले चुनाव में मनोहर लाल, इस बार सीएम मनोहर लाल
पिछले चुनाव में कांग्रेस ने जिलाध्यक्ष सुरेंद्र नरवाल को मैदान में उतार दिया था. जिन्हें हार का सामना करना पड़ा था. पिछले साल की चुनाव की तुलना में स्थितियां इस चुनाव में बदली हुई दिखाई दे रही हैं. पहले मनोहर लाल महज एक विधायक पद के दावेदार के तौर पर चुनाव लड़ रहे थे और इस बार बीजेपी के सीएम का चेहरा बनकर मनोहर लाल जनता के बीच में होंगे. पिछले चुनाव में उन्होंने 63 हजार 773 मतों से जीत हासिल की थी और कुल वोट 82 हजार 485 मिले थे.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली में हुई BJP चुनाव समिति की बैठक, ई-मेल के जरिए जारी होगी उम्मीदवारों की लिस्ट
अब तक जारी पार्टियों की लिस्ट
हरियाणा में सिर्फ बीजेपी ही नहीं सभी पार्टियों टिकटों को लेकर असमंजस में पड़ी हुई है. अब तक सिर्फ बीएसपी ने सबसे ज्यादा उम्मीदवारों 41 की लिस्ट पहले जारी की है. वहीं आम आदमी पार्टी ने 22 की लिस्ट जारी की थी. वहीं हरियाणा की नवनिर्मित पार्टी जेजेपी ने अब तक दो बार में 22 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें पहली लिस्ट में 7 उम्मीदावारों की लिस्ट जारी की थी और आज 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है.