नई दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संघ के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक में मुख्यमत्री मनोहर लाल ने संघ के नेताओं से टिकटों के बंटवारे पर मंथन किया. टिकट को लेकर बीजेपी में बैठकों का दौर लगातार जारी है.
टिकटों के बंटवारे पर मंथन
बता दें कि मुख्यमंत्री बुधवार रात करीब 8 बजे दिल्ली पहुंच गए थे. जिसके बाद देर रात 1 बजे तक संघ के नेताओं के साथ बैठकों का दौर चला. वीरवार को भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने केंद्रीय और संघ के नेताओं के साथ बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने विधानसभा चुनाव और टिकटों के बंटवारे पर मंथन किया.
30 नए लोगों को मिलेगा मौका?
बता दें कि जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने संभावित उम्मीदवारों के नाम को घोषणा की है. माना जा रहा है कि करीब 30 नए लोगों पर बीजेपी भरोसा जता सकती है. हाल फिलहाल में देखा जाए तो बीजेपी में दूसरे दलों से नेताओं का आना जारी है.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम विधानसभा के सिलोखरा गांव में विधायक ने किया था स्कूल बनाने का वादा लेकिन नहीं हुआ पूरा
बीजेपी में टिकटों को लेकर मारामारी!
बीजेपी के बढ़ते परिवार को देखते हुए राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी में टिकट को लेकर मारामारी हो सकती है, हो सकता है कि टिकट बंटवारे के बाद बीजेपी के कुछ नेता बगावती तेवर दिखा दें. फिलहाल तो बीजेपी बाकी पार्टियों के मुकाबले मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है. बता दें कि जल्द ही हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तारीख का एलान हो सकता हैं.