ETV Bharat / state

सरकार ने मानी जेजेपी की बात, प्राइवेट कंपनियों में हरियाणा के युवाओं को मिलेगा 75 फीसदी आरक्षण !

author img

By

Published : Nov 6, 2019, 1:42 PM IST

भूमि उपयोग परिवर्तन (CLU) का लाभ लेने वाले निजी औद्योगिक संस्थानों को 75 फीसद नौकरियां हरियाणा के युवाओं को देने का नियम है. इसे अब सख्ती से लागू किया जाएगा. इसके अलावा 95 फीसद हरियाणवी युवाओं को रोजगार देने वाले कंपनियों को विशेष रियायतें दी जाएंगी.

CM ने किया युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण देने का दावा

चंडीगढ़ः मंगलवार को हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में बेरोजगारी का मुद्दा उठा. युवाओं को आरक्षण के लिए विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि जो उद्योग 95 प्रतिशत का लाभ देगा सरकार की ओर से विशेष पैकेज का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आऊटसोर्सिंग पर लगी महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ नियमित कर्मचारी की तर्ज पर देने की घोषणा भी की है. सीएम ने कहा कि अभी तक आऊटसोसिंग महिलाओं को मातृत्व अवकाश नहीं मिलता जिसके लिए इसी सप्ताह नोटिस जारी कर दिया जाएगा.

बेरोजगारी पर सीएम मनोहर लाल
भूमि उपयोग परिवर्तन (CLU) का लाभ लेने वाले निजी औद्योगिक संस्थानों को 75 फीसद नौकरियां हरियाणा के युवाओं को देने का नियम है. इसे अब सख्ती से लागू किया जाएगा. इसके अलावा 95 फीसद हरियाणवी युवाओं को रोजगार देने वाले कंपनियों को विशेष रियायतें दी जाएंगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने हरियाणा में 28 फीसदी बेरोजगारी के दावों को झुठलाते हुए आंकड़ों के साथ अपनी बात रखी.

सत्र में आज की कार्यवाही
हरियाणा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही आज करीब 1 घंटे तक चली. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. सदन में आज दो बिल पास किए गए. इस दौरान जाट आंदोलन आरक्षण मामले में चर्चा को लेकर अभय चौटाला मांग की लेकिन स्पीकर के मना करने के बाद अभय ने सदन से वॉक आउट कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद वे वापस लौट आए थे. इसके बाद राज्यपाल ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विपक्ष ने उठाया जाट आरक्षण आंदोलन का मुद्दा

विधानसभा का समीकरण
हालही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने इस बार की विधानसभा में नए समीकरण बना दिए हैं. हरियाणा में बीजेपी को 57 विधायकों का समर्थन मिला जिसके बाद हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन की सरकार का निर्माण हुआ. विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 40 सीटें मिली, वहीं कांग्रेस को 31 सीटें, नई नवेली जननायक जनता पार्टी को 10 सीटें मिली हैं. वहीं पिछली बार मुख्य विपक्षी दल रही इनेलो को सिर्फ 1 सीट मिली है. हरियाणा लोकहित पार्टी को 1 सीट मिली है और 7 निर्दलीय विधायक चुने गए हैं.

चंडीगढ़ः मंगलवार को हरियाणा विधानसभा सत्र के दूसरे दिन सदन में बेरोजगारी का मुद्दा उठा. युवाओं को आरक्षण के लिए विपक्ष ने सरकार को घेरने की कोशिश की. जिस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि निजी क्षेत्र की नौकरियों में हरियाणा के युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए सीएम खट्टर ने कहा कि जो उद्योग 95 प्रतिशत का लाभ देगा सरकार की ओर से विशेष पैकेज का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने आऊटसोर्सिंग पर लगी महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश का लाभ नियमित कर्मचारी की तर्ज पर देने की घोषणा भी की है. सीएम ने कहा कि अभी तक आऊटसोसिंग महिलाओं को मातृत्व अवकाश नहीं मिलता जिसके लिए इसी सप्ताह नोटिस जारी कर दिया जाएगा.

बेरोजगारी पर सीएम मनोहर लाल
भूमि उपयोग परिवर्तन (CLU) का लाभ लेने वाले निजी औद्योगिक संस्थानों को 75 फीसद नौकरियां हरियाणा के युवाओं को देने का नियम है. इसे अब सख्ती से लागू किया जाएगा. इसके अलावा 95 फीसद हरियाणवी युवाओं को रोजगार देने वाले कंपनियों को विशेष रियायतें दी जाएंगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने हरियाणा में 28 फीसदी बेरोजगारी के दावों को झुठलाते हुए आंकड़ों के साथ अपनी बात रखी.

सत्र में आज की कार्यवाही
हरियाणा विधानसभा सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही आज करीब 1 घंटे तक चली. जिसके बाद सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है. सदन में आज दो बिल पास किए गए. इस दौरान जाट आंदोलन आरक्षण मामले में चर्चा को लेकर अभय चौटाला मांग की लेकिन स्पीकर के मना करने के बाद अभय ने सदन से वॉक आउट कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद वे वापस लौट आए थे. इसके बाद राज्यपाल ने सदन की कार्यवाही को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने का ऐलान किया.

ये भी पढ़ेंः विधानसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, विपक्ष ने उठाया जाट आरक्षण आंदोलन का मुद्दा

विधानसभा का समीकरण
हालही में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों ने इस बार की विधानसभा में नए समीकरण बना दिए हैं. हरियाणा में बीजेपी को 57 विधायकों का समर्थन मिला जिसके बाद हरियाणा में बीजेपी-जेजेपी की गठबंधन की सरकार का निर्माण हुआ. विधानसभा चुनाव के नतीजों में बीजेपी को 40 सीटें मिली, वहीं कांग्रेस को 31 सीटें, नई नवेली जननायक जनता पार्टी को 10 सीटें मिली हैं. वहीं पिछली बार मुख्य विपक्षी दल रही इनेलो को सिर्फ 1 सीट मिली है. हरियाणा लोकहित पार्टी को 1 सीट मिली है और 7 निर्दलीय विधायक चुने गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.