ETV Bharat / state

रेवाड़ी एम्स समेत इन प्रोजेक्ट्स की जमीन खरीद को मिली मंजूरी - सीएम मनोहर लाल खट्टर बैठक चंडीगढ़

रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने की मंजूरी के साथ ही हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कुल 7 प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है.

haryana rewari AIIMS land purchase approved
haryana rewari AIIMS land purchase approved
author img

By

Published : Apr 13, 2021, 9:03 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने की मंजूरी के साथ ही 7 प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में 9 प्रोजेक्ट्स के लिए ई-भूमि पोर्टल पर उपलब्ध जमीन को खरीदने के लिए हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

ये मंजूरी जमीन मालिकों के कीमत पर सहमत होने पर दी गई. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित रहे. सम्बन्धित जिलों के उपायुक्त और जमीन मालिक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग में जुड़े.

रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन को 40 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदने को कमेटी ने हरी झंडी दिखा दी. इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए सम्बन्धित उपायुक्त को उपलब्ध भूमि की डिटेल रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा गया. इन सात प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदने की मंजूरी मिलने से हथीन में बाइपास बनने का रास्ता भी साफ हो गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने यूपी पंचायत चुनाव में मांगा वोट, गाया गाना

इससे हथीन को जाम से मुक्ति मिल सकेगी. इतना ही नहीं इससे हथीन के विकास को भी गति मिलेगी. इसके अलावा कैथल जिले के राजौंद में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए भी जमीन मालिकों ने कीमत पर सहमति दी जिसके बाद प्लांट के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी गई.

यमुनानगर जिले में कलानौर से कैथल तक चार लेन सड़क मार्ग बनाने के लिए आवश्यक भूमि की खरीद को हरी झंडी दी गई. कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में बीबीपुर से चनलहेड़ी के बीच और सिरसा जिले में रानियां और कुत्तबगढ़ के बीच बनने वाले पुल के लिए भी जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी गई.

ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में लग सकता है लॉकडाउन? जानें क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज

नूंह जिले के आकेरा गांव में यूनानी मेडिकल कॉलेज के लिए 580 मीटर के अप्रोच रोड के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी प्रदान कर दी गई. इन सभी प्रोजेक्ट्स को बनाने के लिए जिन किसानों ने ई-भूमि पोर्टल पर अपनी जमीन का ब्यौरा अपलोड किया था उन्हीं से चर्चा और सहमति के बाद जमीन खरीद को मंजूरी दी गई.

मीटिंग में सात प्रोजेक्ट्स के लिए 259.07 एकड़ जमीन को लगभग 116.41 करोड़ रुपये कीमत में खरीदने को हरी झंडी दी गई. इस मौके पर मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, राजस्व विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल के अलावा एसीएस आलोक निगम और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन खरीदने की मंजूरी के साथ ही 7 प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी है. मुख्यमंत्री मंगलवार को चंडीगढ़ में 9 प्रोजेक्ट्स के लिए ई-भूमि पोर्टल पर उपलब्ध जमीन को खरीदने के लिए हुई हाई पावर लैंड परचेज कमेटी बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे.

ये मंजूरी जमीन मालिकों के कीमत पर सहमत होने पर दी गई. इस मौके पर उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भी उपस्थित रहे. सम्बन्धित जिलों के उपायुक्त और जमीन मालिक भी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग में जुड़े.

रेवाड़ी में बनने वाले एम्स के लिए 200 एकड़ जमीन को 40 लाख रुपये प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदने को कमेटी ने हरी झंडी दिखा दी. इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि चिन्हित करने के लिए सम्बन्धित उपायुक्त को उपलब्ध भूमि की डिटेल रिपोर्ट बनाकर भेजने को कहा गया. इन सात प्रोजेक्ट्स के लिए जमीन खरीदने की मंजूरी मिलने से हथीन में बाइपास बनने का रास्ता भी साफ हो गया.

ये भी पढ़ें- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने यूपी पंचायत चुनाव में मांगा वोट, गाया गाना

इससे हथीन को जाम से मुक्ति मिल सकेगी. इतना ही नहीं इससे हथीन के विकास को भी गति मिलेगी. इसके अलावा कैथल जिले के राजौंद में वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बनाने के लिए भी जमीन मालिकों ने कीमत पर सहमति दी जिसके बाद प्लांट के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी गई.

यमुनानगर जिले में कलानौर से कैथल तक चार लेन सड़क मार्ग बनाने के लिए आवश्यक भूमि की खरीद को हरी झंडी दी गई. कुरुक्षेत्र जिले के पिहोवा में बीबीपुर से चनलहेड़ी के बीच और सिरसा जिले में रानियां और कुत्तबगढ़ के बीच बनने वाले पुल के लिए भी जमीन खरीदने को मंजूरी दे दी गई.

ये भी पढ़ें- क्या हरियाणा में लग सकता है लॉकडाउन? जानें क्या बोले गृहमंत्री अनिल विज

नूंह जिले के आकेरा गांव में यूनानी मेडिकल कॉलेज के लिए 580 मीटर के अप्रोच रोड के लिए जमीन खरीदने को मंजूरी प्रदान कर दी गई. इन सभी प्रोजेक्ट्स को बनाने के लिए जिन किसानों ने ई-भूमि पोर्टल पर अपनी जमीन का ब्यौरा अपलोड किया था उन्हीं से चर्चा और सहमति के बाद जमीन खरीद को मंजूरी दी गई.

मीटिंग में सात प्रोजेक्ट्स के लिए 259.07 एकड़ जमीन को लगभग 116.41 करोड़ रुपये कीमत में खरीदने को हरी झंडी दी गई. इस मौके पर मुख्य सचिव विजय वर्धन, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, राजस्व विभाग के वित्तायुक्त एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव संजीव कौशल के अलावा एसीएस आलोक निगम और राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना के लिए जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.