चंडीगढ़ः आमतौर पर सियासी पार्टियों के नेता मीडिया के सामने आने पर एक-दूसरे पर आरोप ही लगाते हैं, लेकिन सोमवार को हरियाणा विधानसभा के बाहर मुख्यमंत्री मनोहर लाल और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहले तो एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले दिखे उसके बाद दोनों ने एक साथ मीडिया के सामने अपनी-अपनी बात रखी.
एक-दूसरे के हाथ में हाथ डाले दिखे मनोहर लाल और भूपेंद्र सिंह हुड्डा
प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री मनोहर लाल और पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा नेता विपक्ष भूपेंद्र हुड्डा की अनोखी जुगलबंदी सोमवार को विधानसभा के नए विधायकों के ट्रेनिंग सेशन के बाद देखने को मिली. जब नए विधायकों के ट्रेनिंग सेशन के पहले दिन की ट्रेनिंग खत्म हुई तो दोनों नेता पक्के दोस्तों की तरह एक-दूसरे का हाथ पकड़कर विधानसभा परिसर से बाहर निकले. इतना ही नहीं दोनों ने एक ही पोडियम पर एक साथ मीडिया के सवालों का जवाब दिया.
साथ में किया मीडिया को संबोधित
सीएम ने कहा कि हर विधानसभा चुनाव के बाद नए विधायकों को ट्रेनिंग का आयोजन किया जाता है, साथ ही पुराने विधायकों को भी बदलते नियमों के बारे में ऐसे कार्यक्रमों के जरिए अवगत कराया जाता है. वहीं नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने भी विधायकों के ट्रेनिंग सेशन का मकसद बताया और यह भी बताया कि यह क्यों जरूरी है.
पुरानी है दोनों की दोस्ती
मनोहर लाल खट्टर और भूपेंद्र सिंह हुड्डा दशकों से एक-दूसरे को जानते हैं. दोस्ती भी पुरानी है, लेकिन पार्टी अलग-अलग हैं तो दोनों एक-दूसरे के सियासी प्रतिद्वंदी हैं. लेकिन सोमवार को दोनों नेताओं ने सदन में नए विधायकों को खूब गुर सिखाए और बताया कि किस तरह से अपने-अपने हलकों के लिए सदन में आवाज उठानी है.
सियासत में कभी-कभार दिखती है ऐसी तस्वीरें
ऐसी तस्वीरें सियासत में यदा-कदा ही देखने को तो मिलती है. क्योंकि ऐसी तस्वीरें बनने के मौके भी कम ही बार मिलते हैं, क्योंकि सियासतदानों के दल भी अलग होते हैं और विचारधारा भी अलग होती है, साथ ही राजनीति भी. ऐसे में विरोधी दलों के नेता भी इस तरह दिखने से बचते हैं.
ये भी पढ़ेंः- जींद: VIP गाड़ी की आड़ में टोल क्रॉस करने की कोशिश, पैसे मांगने पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट