चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो गया है. बजट सत्र के पहले ही दिन कांग्रेस ने बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार के खिलाफ सदन में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया. इसपर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कांग्रेस पर चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस सदन में अविश्वास प्रस्ताव लेकर आना चाहती थी, लेकिन वो प्रस्ताव लाना ही भूल गई. कांग्रेसी नेताओं को हमने याद करवाया कि उन्हें अविश्वास प्रस्ताव लेकर आना है.
सीएम ने कहा कि हम तो चाहते थे कि कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए और उस पर आज ही चर्चा हो. शायद उनके पास चर्चा के लिए आज कोई मसाला नहीं था. कांग्रेस के पास बोलने के लिए कुछ नहीं बचा है. उन्होंने कहा अगर कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव के दौरान अपने विधायकों को एकजुट रख ले, तो यही कांग्रेस की बड़ी बात होगी.
कृषि कानूनों के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए जितना काम हमने किया है. उतना किसी और ने नहीं किया. अगर प्रदेश में फसल खरीद की बात की जाए तो हरियाणा में पड़ोसी राज्यों के मुकाबले सबसे ज्यादा खरीद की गई है. चाहे वो बागवानी हो या सब्जी के किसान हो. हम 17 फसलों पर भावांतर योजना लेकर आए हैं, ताकि किसी को भी नुकसान ना हो.
ये भी पढ़ें- हरियाणा सरकार पर आया संकट तो गोपाल कांडा का समर्थन कुबूल है ?
लव जिहाद को लेकर कानून के बारे में बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि लव जिहाद के नाम से कोई कानून नहीं बनाया जाएगा. जहां इस तरह का कोई कानून बना है. इसका नाम लव जिहाद नहीं रखा गया है. लेकिन जबरन धर्मांतरण के खिलाफ कानून जरूर लाया जाएगा. क्योंकि अगर किसी लालच के चलते लोगों का धर्मांतरण करवाया जाता है, तो ये किसी भी धर्म और किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं है.