चंडीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर निशाना साधा है. मनोहर लाल ने कहा कि नेहरू ने अपने कार्यकाल के दौरान कई बलन्डर्स किए, जिन्हें आज पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह सुधार रहे हैं.
सीएम ने पूर्व पीएम पर बोला हमला
दरअसल, सीएम मनोहर लाल पंजाब एवं हरियाणा बार काउंसिल के बेवपोर्टल का अनावरण और न्यायामूर्ति एस.एन. अग्रवाल (सेवानिवृत) की लिखित किताब 'नेहरूस हिमालयन बलंडर्स द एक्सेसन ऑफ जम्मू एन्ड कश्मीर' का विमोचन करने पहुंचे थे. इस दौरान सीएम ने ना सिर्फ कांग्रेस पर निशाना साधा, बल्कि पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू पर भी कई वार किए.
ये भी पढ़िए: 22 साल पहले पाकिस्तान से आए थे 12 परिवार, CAB के पास होने पर नहीं रोक पाए खुशी के आंसू
नेहरू ने की कई गलतियां-सीएम
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जब साल1947 में देश को आजादी मिली, उस वक्त तीन रियासतें जूनागढ़, हैदराबाद और जम्मू और कश्मीर को छोड़कर सभी भारत का हिस्सा बन गई. सरदार पटेल को जूनागढ़ और हैदराबाद को मिलाने के लिए कहा गया और उन्होंने हैदराबाद और जूनागढ़ को भारत गणराज्य में मिलने के लिए राजी कर लिया, जबकि जवाहर लाल नेहरू को जम्मू और कश्मीर को मिलाने के लिए कहा गया था और इस दौरान नेहरू ने कई गलतियां की.
'मोदी और शाह सुधार रहे नेहरू की गलतियां'
सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सबसे बड़ी गलती जम्मू और कश्मीर को विशेष दर्जा देकर की गई. आर्टिकल 370 की वजह से जम्मू और कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा मिला और कई सालों तक भारत को इसका अंजाम झेलना पड़ा. सीएम ने कहा कि अब जाकर नेहरू की गलतियों को सही किया जा रहा है. पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह नेहरू और कांग्रेस की गलतियों को सही कर रहे हैं.