ETV Bharat / state

रोहतक IIM के छात्रों से सीएम का आह्वान, 'अनिश्चितता के इस दौर में नई खोज की ओर बढ़ें' - रोहतक आईआईएम वेबिनार

सीएम मनोहर लाल ने रोहतक आईआईएम के छात्रों से कहा कि अनिश्चितता के इस दौर में वो नई खोज की ओर बढ़ें. ऐसा करके वो पीएम मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्पना को साकार कर सकते हैं.

manohar lal address rohtak iim students during webinar
अनिश्चितता के इस दौर में नई खोज की ओर बढ़ें विद्यार्थी : मनोहर लाल
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 7:31 AM IST

चंडीगढ़: सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिजिटली रोहतक आईआईएम के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने छात्रों से आह्वान किया कि वो अनिश्चितता के इस समय में नई खोज करने की ओर बढ़ें.

जैसे हरियाणा सरकार ने कोरोना संकट की इस अवधि का उपयोग करते हुए 42 नई पहलें शुरू की हैं. छात्र भी इस वक्त का सही इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्पना को साकार करते हुए एक मजबूत समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

रोहतक IIM के छात्रों से सीएम का आह्वान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 चुनौती को एक अवसर के रूप में लिया है और पिछले तीन महीनों में डिजिटल तकनीक के जरिए 42 नई पहल की हैं. उन्होंने कहा कि ये समझते हुए कि सिर्फ शिक्षा ही पर्याप्त नहीं है, वर्तमान राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के कौशल विकास पर भी जोर दिया है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये गर्व की बात है कि रोहतक आईआईएम पिछले 10 सालों से देश के ऐसे शीर्ष संस्थानों में से एक है. शोध के संदर्भ में, ये वर्तमान में देश में 5वें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि आज वो इस संस्थान के उन 267 विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे हैं. जिन्होंने लगभग 1.60 लाख छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करके इस प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लिया है.

उन्होंने कहा कि रोहतक आईआईएम का अपने विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड है, फिर भी विद्यार्थियों का दृष्टिकोण सिर्फ रोजगार प्राप्त करने तक सीमित नहीं होना चाहिए. इसके बजाय उन्हें व्यक्तिगत उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करने के स्थान पर अपने मिशन के रूप में समाज कल्याण का कार्य करना चाहिए.

ये भी पढ़िए: ICMR की मंजूरी के बाद हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्लाज्मा थैरेपी से हो सकेगा इलाज

सीएम ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को काम देने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 'सक्षम युवा' योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत 100 घंटे के काम के बदले पोस्ट ग्रेजुएट्स को 9000 रुपये और ग्रेजुएट्स को 7500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत अब तक एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को 850 करोड़ रुपये का लाभ मिला है.

चंडीगढ़: सोमवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने डिजिटली रोहतक आईआईएम के पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम ने छात्रों से आह्वान किया कि वो अनिश्चितता के इस समय में नई खोज करने की ओर बढ़ें.

जैसे हरियाणा सरकार ने कोरोना संकट की इस अवधि का उपयोग करते हुए 42 नई पहलें शुरू की हैं. छात्र भी इस वक्त का सही इस्तेमाल करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'आत्मनिर्भर भारत' की परिकल्पना को साकार करते हुए एक मजबूत समाज और राष्ट्र के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं.

रोहतक IIM के छात्रों से सीएम का आह्वान

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 चुनौती को एक अवसर के रूप में लिया है और पिछले तीन महीनों में डिजिटल तकनीक के जरिए 42 नई पहल की हैं. उन्होंने कहा कि ये समझते हुए कि सिर्फ शिक्षा ही पर्याप्त नहीं है, वर्तमान राज्य सरकार ने विद्यार्थियों के कौशल विकास पर भी जोर दिया है.

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि ये गर्व की बात है कि रोहतक आईआईएम पिछले 10 सालों से देश के ऐसे शीर्ष संस्थानों में से एक है. शोध के संदर्भ में, ये वर्तमान में देश में 5वें स्थान पर है. उन्होंने कहा कि आज वो इस संस्थान के उन 267 विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे हैं. जिन्होंने लगभग 1.60 लाख छात्रों के साथ प्रतिस्पर्धा करके इस प्रतिष्ठित संस्थान में दाखिला लिया है.

उन्होंने कहा कि रोहतक आईआईएम का अपने विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत प्लेसमेंट का रिकॉर्ड है, फिर भी विद्यार्थियों का दृष्टिकोण सिर्फ रोजगार प्राप्त करने तक सीमित नहीं होना चाहिए. इसके बजाय उन्हें व्यक्तिगत उपलब्धियों पर ध्यान केंद्रित करने के स्थान पर अपने मिशन के रूप में समाज कल्याण का कार्य करना चाहिए.

ये भी पढ़िए: ICMR की मंजूरी के बाद हरियाणा के सभी मेडिकल कॉलेजों में प्लाज्मा थैरेपी से हो सकेगा इलाज

सीएम ने बताया कि शिक्षित बेरोजगार युवाओं को काम देने के लिए हरियाणा सरकार की ओर से 'सक्षम युवा' योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत 100 घंटे के काम के बदले पोस्ट ग्रेजुएट्स को 9000 रुपये और ग्रेजुएट्स को 7500 रुपये की मासिक वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है. उन्होंने कहा कि योजना के तहत अब तक एक लाख से ज्यादा विद्यार्थियों को 850 करोड़ रुपये का लाभ मिला है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.