ETV Bharat / state

Chandigarh News: चंडीगढ़ में सिलेंडर लीक होने से झुलसा एक युवक, दूसरा पहली मंजिल से कूदा

चंडीगढ़ सेक्टर-29 में सिलेंडर लीक होने से बड़ा हादसा हो (cylinder leak in Chandigarh) गया. आग लगने से एक व्यक्ति के झुलसने की खबर है. आस-पास के लोगों ने आनन-फानन में पुलिस और दमकल की टीम को बुलाया और घायल को अस्पताल भर्ती कराया गया है.

cylinder leak in Chandigarh
चंडीगढ़ में सिलेंडर लीक होने से झुलसा युवक
author img

By

Published : Mar 6, 2023, 6:16 PM IST

चंडीगढ़: सोमवार को सेक्टर-29 में घर में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. वहीं, घर में मौजूद एक युवक पूरी तरह आग की चपेट में आ गया. घर में मौजूद एक और युवक ने आग की लपटों से बचने के लिए एक मंजिल से छलांग लगा दी. वहीं, आस पास के लोगों ने पीसीआर और दमकल कर्मी को बुलाया और घायलों को सेक्टर-32 के अस्पताल में भर्ती करवाया.

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह सेक्टर-29 स्थ‌ित बने क्वाटर में रहने वाले सुनील और अमर अपने किराए के मकान में खाना बनाने के लिए काम कर रहे थे. दोनों ही चंडीगढ़ में गोल-गप्पे और टिक्की की रेहड़ी लगाते हैं. ऐसे में गोल-गप्पे और टिक्की के लिए सामान तैयार करते समय एक छोटे पांच किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर में से गैस लीक होने लगी, जिसके चलते पास में रखे दूसरे सिंलडेर से उसमें आग लग गई.

सुनील सिलेंडर के नजदीक था, इसलिए वह आग की चपेट में आ गया. वहीं, उसे खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह आग लगने से काफी झुलस चुका था. कमरे में ही सिलेंडर से कुछ दूरी पर मौजूद अमर आग को देख कर डर गया. जान बचाने के चक्कर में अमर ने एक मंजिल ऊपर से ही छलांग लगी दी.

यह भी पढ़ें-पति पत्नी के झगड़े को शांत कराने आया मकान मालिक, किरायेदार ने दांतों से काटी उंगली

वहीं, आस-पास के लोगों ने पीसीआर और दमकल कर्मी को तुरंत सूचना देते हुए दोनों को सेक्टर-32 के चंडीगढ़ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. पुलिस के मुताबिक आग सिलेडर के आस पास ही अधिक लगी थी, जिसके कारण आसपास भयानक हादसा होने से बचा लिया गया. घायल सुनील और अमर को पुलिस की मदद से सेक्टर-32 के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, आग में झुलसे व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है जो सेक्टर-29 में ही गोल गप्पे की रेहड़ी लगाता है. आग की चपेट में आकर 30% तक जल चुका है. वहीं, अमर ने छत से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है.

चंडीगढ़: सोमवार को सेक्टर-29 में घर में सिलेंडर लीक होने से आग लग गई. वहीं, घर में मौजूद एक युवक पूरी तरह आग की चपेट में आ गया. घर में मौजूद एक और युवक ने आग की लपटों से बचने के लिए एक मंजिल से छलांग लगा दी. वहीं, आस पास के लोगों ने पीसीआर और दमकल कर्मी को बुलाया और घायलों को सेक्टर-32 के अस्पताल में भर्ती करवाया.

जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह सेक्टर-29 स्थ‌ित बने क्वाटर में रहने वाले सुनील और अमर अपने किराए के मकान में खाना बनाने के लिए काम कर रहे थे. दोनों ही चंडीगढ़ में गोल-गप्पे और टिक्की की रेहड़ी लगाते हैं. ऐसे में गोल-गप्पे और टिक्की के लिए सामान तैयार करते समय एक छोटे पांच किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर में से गैस लीक होने लगी, जिसके चलते पास में रखे दूसरे सिंलडेर से उसमें आग लग गई.

सुनील सिलेंडर के नजदीक था, इसलिए वह आग की चपेट में आ गया. वहीं, उसे खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन वह आग लगने से काफी झुलस चुका था. कमरे में ही सिलेंडर से कुछ दूरी पर मौजूद अमर आग को देख कर डर गया. जान बचाने के चक्कर में अमर ने एक मंजिल ऊपर से ही छलांग लगी दी.

यह भी पढ़ें-पति पत्नी के झगड़े को शांत कराने आया मकान मालिक, किरायेदार ने दांतों से काटी उंगली

वहीं, आस-पास के लोगों ने पीसीआर और दमकल कर्मी को तुरंत सूचना देते हुए दोनों को सेक्टर-32 के चंडीगढ़ गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. पुलिस के मुताबिक आग सिलेडर के आस पास ही अधिक लगी थी, जिसके कारण आसपास भयानक हादसा होने से बचा लिया गया. घायल सुनील और अमर को पुलिस की मदद से सेक्टर-32 के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है. जानकारी के अनुसार, आग में झुलसे व्यक्ति की पहचान 25 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है जो सेक्टर-29 में ही गोल गप्पे की रेहड़ी लगाता है. आग की चपेट में आकर 30% तक जल चुका है. वहीं, अमर ने छत से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.