ETV Bharat / state

चंडीगढ़ से काठमांडू के लिए रवाना हुई मैत्री 2023 साइक्लोथॉन, 1300 KM की दूरी तय करेंगे छात्र और शिक्षक - नेपाल में भारतीय दूतावास

भारत और नेपाल के सदियों पुराने संबंधों को मजबूत करने के लिए चंडीगढ़ से काठमांडू तक मैत्री 2023 साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया है. 12 दिनों में छात्र और शिक्षक 1300 किमी की दूरी तय करेंगे. (Maitri 2023 Cyclothon Chandigarh to Kathmandu)

Maitri 2023 Cyclothon Chandigarh to Kathmandu
चंडीगढ़ से काठमांडू के लिए रवाना हुई मैत्री 2023 साइक्लोथॉन
author img

By

Published : May 26, 2023, 10:23 PM IST

चंडीगढ़: भवन विद्यालय चंडीगढ़ का एडवेंचर एवं साइकिलिंग क्लब चंडीगढ़ से काठमांडू तक 'मैत्री 2023' का आयोजन करते हुए एक और असाधारण यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है. इस कार्यक्रम को फ्लैग ऑफ करते हुए भारतीय विद्या भवन चंडीगढ़ केंद्र के चेयरमैन आर.के. साबू ने युवा साइकिल चालकों के हौसले की सराहना की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी हिम्मत यात्रा सीमाओं को पार करती है. जो जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को प्रेरित करेगी.

बता दें कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को मजबूत करना है. इसके साथ ही पड़ोसी देश के साथ दोस्ती और प्यार के गहरे बंधन को बढ़ावा देना है. ऐसे में 12 दिनों के दौरान छात्र और शिक्षक अपनी साइकिल पर 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. काठमांडू के लिए उनका मार्ग उन्हें हरिद्वार, काशीपुर, सितारगंज, कपिलवस्तु, और भरतपुर जैसे उल्लेखनीय स्थलों से ले जाएगा, उनके अनुभव की समृद्धि को जोड़कर उन्हें अलग सांस्कृतिक अनुभव में देगा. वहीं, इन शांति के दूत के रूप में ये बच्चे दुनिया को‌ शांत और सुंदर बने रहने की मिसाल देंगे.

इस मौके भारतीय विद्या भवन केंद्र के चेयरमैन आर.के. साबू ने प्रेम और सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा देते हुए, मैत्री 2023 साइक्लोथॉन में 'वसुधैव कुटुम्बकम' की थीम पर बोलते हुए कहा कि दुनिया एक परिवार है. इस सार्थक यात्रा की शुरुआत करते हुए, 17 छात्रों और 5 शिक्षकों की एक टीम एक शक्तिशाली संदेश लेकर सीमा पार करेगी. जो आपसी समझ और सहयोग की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर देती है. अपने स्वयं के साइकिल चलाने के वर्षों को स्मरण करते हुए, आर.के. साबू ने साइकिलिंग टीम का हिस्सा बनने की अपनी इच्छा व्यक्त की. मैत्री से अपने व्यक्तित्व संबंध पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा कि नेपाल में भारतीय दूतावास ने दल को गर्मजोशी से निमंत्रण दिया है और उनके प्रवास के दौरान उनकी मेजबानी करेगा. इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए साइक्लोथॉन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, छात्रों को काठमांडू में डैफोडिल स्कूल जाने का मौका मिलेगा. यह अवसर उन्हें स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ने, आपसी समझ और प्रशंसा को बढ़ावा देने की अनुमति देगा. वहीं, निदेशक शिक्षा सह वरिष्ठ प्राचार्य विनीता अरोड़ा ने कहा कि साइकिलिंग टीम का उत्साह सराहनीय है. उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें: International Women Day 2023 "साइकिल इसलिए चलाती हूं ताकि मेरे बच्चे शुद्ध हवा में सांस ले सके"

मैत्री 2023 साइक्लोथॉन अतीत में अपने सफल उद्यमों के बाद भवन विद्यालय द्वारा पांचवां अभियान आयोजित किया गया. 2018 में, छात्रों ने अमृतसर में जलियांवाला बाग का दौरा किया. इसके बाद 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए गुजरात में दांडी मार्च अभियान और 2021 में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के हिस्से के रूप में 'टूर डी हिमाचल' का दौरा किया. डेजर्ट सफारी' 2021 में आजादी का अमृत महोत्सव में भाग लिया था.

चंडीगढ़: भवन विद्यालय चंडीगढ़ का एडवेंचर एवं साइकिलिंग क्लब चंडीगढ़ से काठमांडू तक 'मैत्री 2023' का आयोजन करते हुए एक और असाधारण यात्रा शुरू करने के लिए तैयार है. इस कार्यक्रम को फ्लैग ऑफ करते हुए भारतीय विद्या भवन चंडीगढ़ केंद्र के चेयरमैन आर.के. साबू ने युवा साइकिल चालकों के हौसले की सराहना की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी हिम्मत यात्रा सीमाओं को पार करती है. जो जीवन के सभी क्षेत्रों के लोगों को प्रेरित करेगी.

बता दें कि साइक्लोथॉन का मुख्य उद्देश्य भारत और नेपाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को मजबूत करना है. इसके साथ ही पड़ोसी देश के साथ दोस्ती और प्यार के गहरे बंधन को बढ़ावा देना है. ऐसे में 12 दिनों के दौरान छात्र और शिक्षक अपनी साइकिल पर 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे. काठमांडू के लिए उनका मार्ग उन्हें हरिद्वार, काशीपुर, सितारगंज, कपिलवस्तु, और भरतपुर जैसे उल्लेखनीय स्थलों से ले जाएगा, उनके अनुभव की समृद्धि को जोड़कर उन्हें अलग सांस्कृतिक अनुभव में देगा. वहीं, इन शांति के दूत के रूप में ये बच्चे दुनिया को‌ शांत और सुंदर बने रहने की मिसाल देंगे.

इस मौके भारतीय विद्या भवन केंद्र के चेयरमैन आर.के. साबू ने प्रेम और सार्वभौमिक भाईचारे को बढ़ावा देते हुए, मैत्री 2023 साइक्लोथॉन में 'वसुधैव कुटुम्बकम' की थीम पर बोलते हुए कहा कि दुनिया एक परिवार है. इस सार्थक यात्रा की शुरुआत करते हुए, 17 छात्रों और 5 शिक्षकों की एक टीम एक शक्तिशाली संदेश लेकर सीमा पार करेगी. जो आपसी समझ और सहयोग की परिवर्तनकारी शक्ति पर जोर देती है. अपने स्वयं के साइकिल चलाने के वर्षों को स्मरण करते हुए, आर.के. साबू ने साइकिलिंग टीम का हिस्सा बनने की अपनी इच्छा व्यक्त की. मैत्री से अपने व्यक्तित्व संबंध पर प्रकाश डाला.

उन्होंने कहा कि नेपाल में भारतीय दूतावास ने दल को गर्मजोशी से निमंत्रण दिया है और उनके प्रवास के दौरान उनकी मेजबानी करेगा. इसके अतिरिक्त, सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए साइक्लोथॉन कार्यक्रम के हिस्से के रूप में, छात्रों को काठमांडू में डैफोडिल स्कूल जाने का मौका मिलेगा. यह अवसर उन्हें स्थानीय समुदाय के साथ जुड़ने, आपसी समझ और प्रशंसा को बढ़ावा देने की अनुमति देगा. वहीं, निदेशक शिक्षा सह वरिष्ठ प्राचार्य विनीता अरोड़ा ने कहा कि साइकिलिंग टीम का उत्साह सराहनीय है. उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना करता हूं.

ये भी पढ़ें: International Women Day 2023 "साइकिल इसलिए चलाती हूं ताकि मेरे बच्चे शुद्ध हवा में सांस ले सके"

मैत्री 2023 साइक्लोथॉन अतीत में अपने सफल उद्यमों के बाद भवन विद्यालय द्वारा पांचवां अभियान आयोजित किया गया. 2018 में, छात्रों ने अमृतसर में जलियांवाला बाग का दौरा किया. इसके बाद 2019 में महात्मा गांधी की 150वीं वर्षगांठ मनाने के लिए गुजरात में दांडी मार्च अभियान और 2021 में 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' के हिस्से के रूप में 'टूर डी हिमाचल' का दौरा किया. डेजर्ट सफारी' 2021 में आजादी का अमृत महोत्सव में भाग लिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.