चंडीगढ़: विधानसभा में बजट सत्र जारी है दूसरे दिन की कार्यवाही स्थगित होने के बाद महेंद्रगढ़ से कांग्रेस विधायक राव दान सिंह से ईटीवी भारत से बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि विपक्ष के पास सरकार के खिलाफ बहुत से मुद्दे हैं जिन्हें हर हाल में सदन में उठाया जाएगा. चाहे सरकार कितनी भी कोशिश कर ले विपक्ष और मुद्दे को मजबूती के साथ आएगा.
उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम सिर्फ सरकार में कमियां निकालना नहीं होता बल्कि सरकार जो अच्छे काम करें उसकी सराहना करना भी होता है. लेकिन इस समय प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है. सरकार जो वादे करती है उसे पूरा नहीं करती इसलिए ऐसी बहुत सी घोषणाएं हैं जिन्हें सरकार ने पूरा नहीं किया है. हम उन सभी मुद्दों पर सरकार को घेरेंगे.
एनसीआर के मुद्दे को लेकर उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र का एनसीआर में आना उसके विकास के लिए बहुत लाभकारी है लेकिन हमने बहुत कोशिशों के बाद जिन चेहरों को एनसीआर में शामिल करवाया था. सरकार अब उन शहरों को एनसीआर से बाहर करवाना चाहती है. जिसका एक ही मकसद है कि उन शहरों में अवैध खनन पर रोक-टोक को खत्म किया जा सके.
अंसारी ने कहा कि सरकार ने पिछले सत्र में जो भूमि अधिग्रहण बिल पास किया था हम उसके भी खिलाफ खड़े हैं. क्योंकि यह किसानों के लिए बेहद बुरा कानून है. अगर सरकार को यह काम लागू करना है तो सरकार किसानों को उनकी जमीनों का बाजार से दुगना मूल्य दे लेकिन फिलहाल सरकार किसानों को बाजार के बराबर भी ध्यान नहीं दे रही है इस मुद्दे को लेकर सरकार से सवाल पूछा जाएगा.
ये भी पढ़ें-सदन में सीएम मनोहर लाल की घोषणा, 'ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों की एक मार्च से होगी विशेष गिरदावरी'
इसके लोगों ने कहा कि सरकार एकत्र तो हरियाणा एक और हरियाणवी एक का नारा देती है दूसरी तरफ हरियाणा के लोगों से भेदभाव करती है. डोमिसाइल के मुद्दे पर पर सरकार हरियाणा के लोगों से भेदभाव कर रही है. क्योंकि 5 साल के बाद किसी भी प्रदेश से आया व्यक्ति हरियाणा का निवासी हो जाएगा और वह हरियाणा के लोगों के समान ही लाभ लेने का हकदार होगा यह नीति हरियाणा के लोगों के साथ धोखा है. लेकिन हम सदन में हर मुद्दे को उठाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं आने वाले दिनों में उन सभी मुद्दों को उठाया जाएगा.
हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP