चंडीगढ़: एक बार फिर से चंडीगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. शुक्रवार को 11 नए मामले सामने आए, लेकिन इससे बड़ी चिंता की बात ये है कि अब ये मामले चंडीगढ़ की अलग-अलग जगहों से आए हैं. प्रशासन ने फिलहाल चंडीगढ़ में लॉन्ग रूट की बसों पर रोक लगा दी है.
चंडीगढ़ में एक कोरोना संक्रमित मरीज के परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. इसमें 35 साल की महिला, डेढ़ साल की बच्ची और आठ साल लड़की शामिल है. बता दें कि, केमिस्ट शॉप संचालक और उसके चार परिजन पहले ही पॉजिटिव आ चुके हैं. वहीं 4 नए केस बापूधाम कॉलोनी से आए हैं, जिनमें 34 साल का एक व्यक्ति, 5 साल की बच्ची, 27 साल की महिला और 63 साल का एक बुजुर्ग व्यक्ति शामिल है.
उधर दड़वा में तीन नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, इनमें 24 साल की महिला, 48 साल की महिला और एक 26 साल की महिला शामिल हैं. ये सभी दिल्ली से अपनी ससुराल दड़वा में आए दो भाइयों के संक्रमित होने से कोरोना की चपेट में आए. इसके अलावा गांव खुदा लहौरा में भी एक 28 साल का व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है. ये व्यक्ति खुड्डा जस्सू के कोरोना संक्रमित मरीज को अपने ऑटो से लेकर जीएमएसएच-16 गया था.
फिलहाल चंडीगढ़ में कोरोना से अब तक संक्रमित होने वालों की संख्या 345 हो गई है. हालांकि इनमें से 295 लोगों के ठीक हो चुके हैं और 5 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बाद चंडीगढ़ में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 45 हो गई है.
ये भी पढ़ें:-लॉकडाउन की मार: कबाड़ी और स्क्रैप डीलर्स के लिए दो वक्त की रोटी कमाना भी हुआ मुश्किल
लॉन्ग रूट की बसों पर रोक
केंद्र सरकार की ओर से मिली छूट के बाद चंडीगढ़ परिवहन विभाग ने बस सेवा शुरू की थी, लेकिन बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए लॉन्ग रूट की बसों पर रोक लगा दी गई है. इन बसों को सिर्फ ट्राइसिटी तक ही सीमत कर दिया गया है.