ETV Bharat / state

हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारी तेज, भारत जोड़ो यात्रा से चढ़ा सियासी पारा - विधानसभा चुनाव 2024

हरियाणा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव 2024 की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर भी राजनीतिक पार्टियों का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.

Assembly Elections 2024 in Haryana
Assembly Elections 2024 in Haryana
author img

By

Published : Dec 15, 2022, 8:04 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है. साल 2024 में पहले लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा के चुनाव (Assembly Elections 2024 in Haryana) होंगे. यानी लोकसभा चुनाव के लिए डेढ़ साल और विधानसभा चुनाव के लिए दो साल से कम का वक्त रह गया है. उससे पहले ही आने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ चुका है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से होगी साल की शुरुआत: वैसे तो हरियाणा में 21 दिसंबर 2023 को नूंह जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) पहले चरण में दाखिल होगी. लेकिन इस यात्रा का सफर 2 दिन में ही समाप्त हो जाएगा. लेकिन उत्तर प्रदेश में यात्रा होने के बाद फिर से यह यात्रा 6 जनवरी को दूसरे चरण में हरियाणा में प्रवेश करेगी. जिसके बाद यात्रा पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला से होते हुए पंजाब में प्रवेश करेगी. यानी जनवरी में राहुल गांधी की यात्रा की वजह से प्रदेश का सियासी पारा भी बढ़ेगा. वहीं हरियाणा कांग्रेस ने भी इस यात्रा को लेकर अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस पार्टी के नेता इस यात्रा को एक बड़े राजनीतिक परिवर्तन के तौर पर भी देख रहे हैं.


फरवरी में इनेलो भी करेगी प्रदेश में परिवर्तन यात्रा: एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रदेश का सियासी पारा बढ़ रहा है तो वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने भी फरवरी महीने में परिवर्तन पद यात्रा प्रदेश में शुरू करने की तैयारी कर रही है. यह पद यात्रा फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी. इनेलो ने युवाओं को पदयात्रा में जोड़ने के लिए पत्र भी जारी किया है. जिसमें 18 से 35 वर्ष की आयु के युवाओं को जो अपनी स्वेच्छा से पद यात्रा में शामिल होने के लिए लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि परिर्वतन पद यात्रा में शामिल युवाओं को चौ.अभय सिंह चौटाला के साथ-साथ चेलेंगे. यानी परिर्वतन पद यात्रा में युवा वर्ग ही केन्द्र बिन्दु होंगे और उनकी मुख्य भूमिका होगी.

Assembly Elections 2024 in Haryana
बीजेपी और जेजेपी भी कर सकती है संयुक्त रैली




बीजेपी और जेजेपी भी कर सकती है संयुक्त रैली: कांग्रेस और इनेलो की जनवरी और फरवरी में जहां प्रदेश के सियासी पारा को बढ़ाने की तैयारी है. वहीं जनवरी के तीसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी हिसार में रैली होनी है. इसके साथ ही हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी और जेजेपी भी संयुक्त तौर पर एक रैली करने की तैयारी में है. जिसमें बीजेपी और जेजेपी के तमाम नेता शामिल होंगे. यानी इशारा सीधा है कि बीजेपी और जेजेपी भी इस सियासी माहौल को गरमाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.

बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल में एक बड़ी रैली में शिरकत कर चुके हैं. यह कार्यक्रम खासतौर पर ब्राह्मण समाज के इर्द-गिर्द था. वहीं जेजेपी भी बीते दिनों ही अपने पांचवें स्थापना दिवस को मना चुकी है. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की थी. इस रैली से जेजेपी का भी मनोबल बढ़ा हुआ है और नए साल में वह भी नए जोश के साथ आगे (Lok Sabha Elections 2024 in Haryana) बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक, विभागों के विलय के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

चंडीगढ़: हरियाणा में 2024 में होने वाले चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू हो चुकी है. साल 2024 में पहले लोकसभा चुनाव और फिर विधानसभा के चुनाव (Assembly Elections 2024 in Haryana) होंगे. यानी लोकसभा चुनाव के लिए डेढ़ साल और विधानसभा चुनाव के लिए दो साल से कम का वक्त रह गया है. उससे पहले ही आने वाले चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी पारा चढ़ चुका है.

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से होगी साल की शुरुआत: वैसे तो हरियाणा में 21 दिसंबर 2023 को नूंह जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra) पहले चरण में दाखिल होगी. लेकिन इस यात्रा का सफर 2 दिन में ही समाप्त हो जाएगा. लेकिन उत्तर प्रदेश में यात्रा होने के बाद फिर से यह यात्रा 6 जनवरी को दूसरे चरण में हरियाणा में प्रवेश करेगी. जिसके बाद यात्रा पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला से होते हुए पंजाब में प्रवेश करेगी. यानी जनवरी में राहुल गांधी की यात्रा की वजह से प्रदेश का सियासी पारा भी बढ़ेगा. वहीं हरियाणा कांग्रेस ने भी इस यात्रा को लेकर अपनी कमर कस ली है. कांग्रेस पार्टी के नेता इस यात्रा को एक बड़े राजनीतिक परिवर्तन के तौर पर भी देख रहे हैं.


फरवरी में इनेलो भी करेगी प्रदेश में परिवर्तन यात्रा: एक तरफ राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से प्रदेश का सियासी पारा बढ़ रहा है तो वहीं इंडियन नेशनल लोकदल ने भी फरवरी महीने में परिवर्तन पद यात्रा प्रदेश में शुरू करने की तैयारी कर रही है. यह पद यात्रा फरवरी के अंतिम सप्ताह में शुरू होगी. इनेलो ने युवाओं को पदयात्रा में जोड़ने के लिए पत्र भी जारी किया है. जिसमें 18 से 35 वर्ष की आयु के युवाओं को जो अपनी स्वेच्छा से पद यात्रा में शामिल होने के लिए लिखा गया है. पत्र में कहा गया है कि परिर्वतन पद यात्रा में शामिल युवाओं को चौ.अभय सिंह चौटाला के साथ-साथ चेलेंगे. यानी परिर्वतन पद यात्रा में युवा वर्ग ही केन्द्र बिन्दु होंगे और उनकी मुख्य भूमिका होगी.

Assembly Elections 2024 in Haryana
बीजेपी और जेजेपी भी कर सकती है संयुक्त रैली




बीजेपी और जेजेपी भी कर सकती है संयुक्त रैली: कांग्रेस और इनेलो की जनवरी और फरवरी में जहां प्रदेश के सियासी पारा को बढ़ाने की तैयारी है. वहीं जनवरी के तीसरे सप्ताह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भी हिसार में रैली होनी है. इसके साथ ही हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पहले ही कह चुके हैं कि बीजेपी और जेजेपी भी संयुक्त तौर पर एक रैली करने की तैयारी में है. जिसमें बीजेपी और जेजेपी के तमाम नेता शामिल होंगे. यानी इशारा सीधा है कि बीजेपी और जेजेपी भी इस सियासी माहौल को गरमाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी.

बता दें कि बीते दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल करनाल में एक बड़ी रैली में शिरकत कर चुके हैं. यह कार्यक्रम खासतौर पर ब्राह्मण समाज के इर्द-गिर्द था. वहीं जेजेपी भी बीते दिनों ही अपने पांचवें स्थापना दिवस को मना चुकी है. जिसमें भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की थी. इस रैली से जेजेपी का भी मनोबल बढ़ा हुआ है और नए साल में वह भी नए जोश के साथ आगे (Lok Sabha Elections 2024 in Haryana) बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें-चंडीगढ़ में कैबिनेट की बैठक, विभागों के विलय के प्रस्ताव को मिली मंजूरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.