चंडीगढ़: देश भर में स्वतंत्रता दिवस कोरोना के इस काल के दौरान भी पूरे उत्साह के साथ मनाया जाएगा. हरियाणा सरकार की तरफ से भी राज्यस्तरीय कार्यक्रमों की सूची जारी कर दी गई है.
15 अगस्त को अम्बाला में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करेंगे एवं तिरंगा फहराएंगे. वहीं विधानसभा के डिप्टी स्पीकर रणबीर गंगवा भिवानी में और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल पंचकूला में ध्वजारोहण करेंगे. इसके इलावा उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला गुरुग्राम में आयोजित समारोह में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं आदेशों के तहत किसी भी मुख्यातिथि के कार्यक्रम में न पहुंच पाने की सूरत में इलाके के डीसी डीसी तिरंगा फहराएंगे.
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर फरीदाबाद में ध्वजारोहण करेंगे. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा पलवल ध्वजारोहण करेंगे, बिजली मंत्री रंजीत सिंह हिसार में ध्वजारोहण करेंगे. कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल नारनौल में ध्वजारोहण करेंगे, सहकारिता मंत्री बनवारी लाल कुरुक्षेत्र में ध्वजारोहण करेंगे. वहीं राज्य मंत्री ओमप्रकाश यादव रेवाड़ी, राज्य मंत्री कमलेश ढांडा जींद, राज्य मंत्री अनूप धानक रोहतक में ध्वजारोहण करेंगे जबकि राज्य मंत्री संदीप सिंह करनाल में आयोजित राज्यस्तरीय स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे.
वहीं डिविजनल कमिश्नर अंबाला की तरफ से यमुनानगर में ध्वजारोहण किया जाएगा, डिविजनल कमिश्नर करनाल की तरफ से पानीपत में ध्वजारोहण किया जाएगा, डिविजनल कमिश्नर रोहतक की तरफ से झज्जर में ध्वजारोहण करेंगे, डिविजनल कमिश्नर फरीदाबाद नुहं में ध्वजारोहण करेंगे, डिवीजनल कमिश्नर हिसार की तरफ से सिरसा में ध्वजारोहण किया जाएगा.
फतेहाबाद के डिप्टी कमिश्नर फतेहाबाद में ध्वजारोहण करेंगे, कैथल के डिप्टी कमिश्नर कैथल में ध्वजारोहण करेंगे, वहीं सोनीपत के डिप्टी कमिश्नर सोनीपत में ध्वजारोहण करेंगे और डिप्टी कमिश्नर चरखीदादरी की तरफ से चरखीदादरी में ध्वजारोहण किया जाएगा.
ये भी पढ़िए: 'हट जा ताऊ' फेम विकास कुमार का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाकर ठगी, ऐसे हाथ आया ठग