ETV Bharat / state

हरियाणा में NIA और हरियाणा STF का संयुक्त ऑपरेशन, लॉरेंस, बवाना समेत कई गैंग के ये कुख्यात बदमाश गिरफ्तार

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बुधवार को हरियाणा एसटीएफ के साथ संयुक्त ऑपरेशन (NIA raid in Haryana) में कई कुख्यात और वांछित बदमाशों को गिरफ्तार किया. पकड़े गये अपराधियों के पास से अवैध असलहों समेत अहम दस्तावेज जब्द किये गये. छापेमारी पूरी होने के बाद पुलिस ने इस पूरी कार्रवाई की जानकारी दी है.

हरियाणा में एनआईए की रेड
gangster papla gurjar
author img

By

Published : May 19, 2023, 7:08 AM IST

Updated : May 19, 2023, 8:55 AM IST

चंडीगढ़: बुधवार को देश के कई राज्यों समेत हरियाणा के कई जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपराधियों के ठिकानों पर छापे मारे. गैंगस्टर नेक्सस मामलों के संबंध में एनआईए और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा ने संयुक्त अभियान चलाया. इस विशेष अभियान में पूरे हरियाणा में एनआईए के 25 और एसटीएफ के 52 समेत कुल 77 ठिकानों पर छापेमारी की गई. यह रेड संगठित आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा थी. इस कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना समेत, पपला गुर्जर के कई शूटरों को गिरफ्तार किया गया है.

  1. बंटी उर्फ प्रधान पुत्र सूरजभान, निवासी देसलपुर, झज्जर. ये बदमाश 55 हजार का इनामी है. बंटी खूंखार अपराधी और अशोक प्रधान गिरोह का सक्रिय सदस्य है. वह हत्या, हत्या के प्रयास, हथियार अधिनियम, अपहरण और जबरन वसूली के 14 से अधिक मामलों में शामिल बताया जाता है. उसे एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीम ने गिरफ्तार किया.
  2. सुनील पुत्र सतबीर सिंह मलिक, निवासी ग्राम तरखान, जिला जींद- सुनील गैंगस्टर प्रदीप जमावाड़ी गिरोह का सक्रिय सदस्य है. ये बदमाश हत्या, हत्या के प्रयास, हथियार अधिनियम, डकैती और जबरन वसूली के 35 से अधिक मामलों में शामिल था. आरोपी से 32 बोर की बंदूक, 6 राउंड कारतूस और 31 ग्राम चरस बरामद हुई है. बदमाश को एसटीएफ हिसार की टीम ने गिरफ्तार किया है.
  3. राहुल पुत्र राज कुमार, निवासी कादरपुर, जिला गुरुग्राम- राहुल विक्रम पपला गुर्जर गिरोह का शूटर है. वह हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और प्रीजनर एक्ट के 5 मामलों में शामिल था. आरोपी को एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया है.
  4. रोहित पुत्र जयपाल मास्टर, निवासी गांव बिसार, थाना तावडू, जिला नूह- रोहित विक्रम/पपला गैंगस्टर का सक्रिय सहयोगी है. वो हत्याकांड में शामिल था. रोहित से 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उसे एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किये गये बदमाशों की संपत्तियों को लेकर भी एनआईए और एसटीएफ ने कार्रवाई की है. पकड़े गये सभी बदमाशों से संबंधित कई प्रॉपर्टी, अवैध हथियार, बैंक से संबंधित अहम कागजात समेत कार जब्त की गई है. एनआईए को संदेह है कि इन चीजों का इस्तेमाल ये बदमाश आपराधिक गतिविधियों में किया करते थे. पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशों से चीजें जब्त की गई हैं.

  1. 6 राउंड 32 बोर कारतूस, 31 ग्राम चरस
  2. 30 एमएम के 4 जिंदा कारतूस
  3. 2 पेन ड्राइव और 1 राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  4. 1 सफेद रंग का सैमसंग मोबाइल फोन
  5. 1 काले रंग का बैग, 1 पीएनबी बैंक कॉपी, 1 एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड, 1 एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड, 2 पर्सनल डायरी, 1 सिम कार्ड एयरटेल, 1 पेटीएम स्कैनर, 1 जेल कस्टडी सर्टिफिकेट, फाइल फोटोकॉपी (एफआईआर नंबर 520/2009) (आईपीसी की धारा 307 पुलिस थाना वसंत कुंज दक्षिण पश्चिम दिल्ली), दस्तावेजों की फोटो प्रतियां और कुछ अन्य दस्तावेज.
  6. स्कॉर्पियो कार, नंबर- HR51CF 3801, सफेद रंग (संदिग्ध वाहन).

ये भी पढ़ें- NIA Raid Haryana: हरियाणा के कई जिलों में NIA की ताबड़तोड़ रेड, इस कांग्रेस नेता के घर भी छापेमारी

चंडीगढ़: बुधवार को देश के कई राज्यों समेत हरियाणा के कई जिलों में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने अपराधियों के ठिकानों पर छापे मारे. गैंगस्टर नेक्सस मामलों के संबंध में एनआईए और हरियाणा स्पेशल टास्क फोर्स हरियाणा ने संयुक्त अभियान चलाया. इस विशेष अभियान में पूरे हरियाणा में एनआईए के 25 और एसटीएफ के 52 समेत कुल 77 ठिकानों पर छापेमारी की गई. यह रेड संगठित आपराधिक सिंडिकेट के खिलाफ कार्रवाई का हिस्सा थी. इस कार्रवाई में कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और नीरज बवाना समेत, पपला गुर्जर के कई शूटरों को गिरफ्तार किया गया है.

  1. बंटी उर्फ प्रधान पुत्र सूरजभान, निवासी देसलपुर, झज्जर. ये बदमाश 55 हजार का इनामी है. बंटी खूंखार अपराधी और अशोक प्रधान गिरोह का सक्रिय सदस्य है. वह हत्या, हत्या के प्रयास, हथियार अधिनियम, अपहरण और जबरन वसूली के 14 से अधिक मामलों में शामिल बताया जाता है. उसे एसटीएफ बहादुरगढ़ की टीम ने गिरफ्तार किया.
  2. सुनील पुत्र सतबीर सिंह मलिक, निवासी ग्राम तरखान, जिला जींद- सुनील गैंगस्टर प्रदीप जमावाड़ी गिरोह का सक्रिय सदस्य है. ये बदमाश हत्या, हत्या के प्रयास, हथियार अधिनियम, डकैती और जबरन वसूली के 35 से अधिक मामलों में शामिल था. आरोपी से 32 बोर की बंदूक, 6 राउंड कारतूस और 31 ग्राम चरस बरामद हुई है. बदमाश को एसटीएफ हिसार की टीम ने गिरफ्तार किया है.
  3. राहुल पुत्र राज कुमार, निवासी कादरपुर, जिला गुरुग्राम- राहुल विक्रम पपला गुर्जर गिरोह का शूटर है. वह हत्या, हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट और प्रीजनर एक्ट के 5 मामलों में शामिल था. आरोपी को एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया है.
  4. रोहित पुत्र जयपाल मास्टर, निवासी गांव बिसार, थाना तावडू, जिला नूह- रोहित विक्रम/पपला गैंगस्टर का सक्रिय सहयोगी है. वो हत्याकांड में शामिल था. रोहित से 4 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. उसे एसटीएफ गुरुग्राम की टीम ने गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार किये गये बदमाशों की संपत्तियों को लेकर भी एनआईए और एसटीएफ ने कार्रवाई की है. पकड़े गये सभी बदमाशों से संबंधित कई प्रॉपर्टी, अवैध हथियार, बैंक से संबंधित अहम कागजात समेत कार जब्त की गई है. एनआईए को संदेह है कि इन चीजों का इस्तेमाल ये बदमाश आपराधिक गतिविधियों में किया करते थे. पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाशों से चीजें जब्त की गई हैं.

  1. 6 राउंड 32 बोर कारतूस, 31 ग्राम चरस
  2. 30 एमएम के 4 जिंदा कारतूस
  3. 2 पेन ड्राइव और 1 राशन कार्ड की फोटोकॉपी
  4. 1 सफेद रंग का सैमसंग मोबाइल फोन
  5. 1 काले रंग का बैग, 1 पीएनबी बैंक कॉपी, 1 एसबीआई बैंक एटीएम कार्ड, 1 एक्सिस बैंक एटीएम कार्ड, 2 पर्सनल डायरी, 1 सिम कार्ड एयरटेल, 1 पेटीएम स्कैनर, 1 जेल कस्टडी सर्टिफिकेट, फाइल फोटोकॉपी (एफआईआर नंबर 520/2009) (आईपीसी की धारा 307 पुलिस थाना वसंत कुंज दक्षिण पश्चिम दिल्ली), दस्तावेजों की फोटो प्रतियां और कुछ अन्य दस्तावेज.
  6. स्कॉर्पियो कार, नंबर- HR51CF 3801, सफेद रंग (संदिग्ध वाहन).

ये भी पढ़ें- NIA Raid Haryana: हरियाणा के कई जिलों में NIA की ताबड़तोड़ रेड, इस कांग्रेस नेता के घर भी छापेमारी

Last Updated : May 19, 2023, 8:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.