ETV Bharat / state

मनोहर सरकार के 100 दिन: सीएम ने महिला सुरक्षा पर जोर देने का दावा किया

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने 100 दिन की सरकार में कानून व्यवस्था में हुए सुधार की जानकारी दी है. सीएम के अनुसार महिला सुरक्षाकर्मियों में इजाफा किया गया है. सीएम ने ये भी बताया कि हर जिले में मॉर्डन पुलिस स्टेशन खोला जाएगा.

manohar lal khattar
manohar lal khattar
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 10:33 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार को 7 फरवरी को 100 दिन पूरे हो गए. मनोहर सरकार के 100 दिन होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की मौजूदा कानून व्यवस्था पर अपनी बात रखी.

'महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या में होगा इजाफा'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने बीते कार्यकाल में महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या हरियाणा में 6 फीसदी थी, जिसे बढ़ाकर 10% किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य में 2 हजार महिला सुरक्षाकर्मी बढ़ाई गई.

हरियाणा में कैसी है कानून व्यवस्था?

मुख्यमंत्री ने आगे का प्लान रखते हुए कहा कि अब हरियाणा में महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या को और बढ़ाने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या 15 प्रतिशत की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार

'बलात्कारियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ बंद'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 100 दिन में पुलिस ने प्रभावी तरीके से पैरवी की है. सीएम ने कहा कि पुलिस की बेहतर कार्यशैली के चलते बीते 100 दिनों में बलात्कार और पॉक्सो के 85 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. सीएम ने कहा कि हमने कहा था कि इन बलात्कार के दोषियों की सुविधाएं सरकार द्वारा बंद की जाएगी, उस निर्णय को भी अमल में लाया गया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी विभागों को नोटिस जारी कर दिया गया है कि इन दोषियों को किसी भी तरह से सरकार की कोई सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीते 100 दिनों में ऐसे ज्यादातर दोषियों को सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. सीएम ने कहा कि सिर्फ खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं ही इन दोषियों को मिल सकेंगी.

'हर जिले में बनाया जाएगा मॉर्डन पुलिस स्टेशन'
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अब हर जिले में मॉर्डन पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा. सीएम ने कहा कि इन पुलिस थानों में हर तरह की आधुनिक सुविधा मौजूद होगी. सीएम ने कहा कि इन पुलिस थानों की मदद से साइबर क्राइम पर भी रोक लगाई जा सकेगी.

उन्होंने कहा कि मॉर्डन पुलिस थानों की मदद से हर जिले में साइबर क्राइम की जांच हो पाएगी. सीएम ने इस बात की जानकारी भी दी कि अंबाला रेंज में पांच नए पुलिस स्टेशन खोले जाएंगे, जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है.

चंडीगढ़: हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन सरकार को 7 फरवरी को 100 दिन पूरे हो गए. मनोहर सरकार के 100 दिन होने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई. मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा की मौजूदा कानून व्यवस्था पर अपनी बात रखी.

'महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या में होगा इजाफा'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि हमने बीते कार्यकाल में महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. उन्होंने कहा कि पिछले कार्यकाल में महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या हरियाणा में 6 फीसदी थी, जिसे बढ़ाकर 10% किया गया. उन्होंने कहा कि राज्य में 2 हजार महिला सुरक्षाकर्मी बढ़ाई गई.

हरियाणा में कैसी है कानून व्यवस्था?

मुख्यमंत्री ने आगे का प्लान रखते हुए कहा कि अब हरियाणा में महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या को और बढ़ाने का काम शुरू हो गया है. उन्होंने कहा कि जल्द ही महिला सुरक्षाकर्मियों की संख्या 15 प्रतिशत की जाएगी.

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पेश किया 100 दिनों का लेखाजोखा, विपक्ष को बताया बेरोजगार

'बलात्कारियों को सरकारी सुविधाओं का लाभ बंद'
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि 100 दिन में पुलिस ने प्रभावी तरीके से पैरवी की है. सीएम ने कहा कि पुलिस की बेहतर कार्यशैली के चलते बीते 100 दिनों में बलात्कार और पॉक्सो के 85 आरोपियों को दोषी करार दिया गया है. सीएम ने कहा कि हमने कहा था कि इन बलात्कार के दोषियों की सुविधाएं सरकार द्वारा बंद की जाएगी, उस निर्णय को भी अमल में लाया गया है.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि सभी विभागों को नोटिस जारी कर दिया गया है कि इन दोषियों को किसी भी तरह से सरकार की कोई सुविधा का लाभ नहीं दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि बीते 100 दिनों में ऐसे ज्यादातर दोषियों को सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. सीएम ने कहा कि सिर्फ खाद्य पदार्थ और स्वास्थ्य संबंधित सुविधाएं ही इन दोषियों को मिल सकेंगी.

'हर जिले में बनाया जाएगा मॉर्डन पुलिस स्टेशन'
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार ने निर्णय लिया है कि अब हर जिले में मॉर्डन पुलिस स्टेशन बनाया जाएगा. सीएम ने कहा कि इन पुलिस थानों में हर तरह की आधुनिक सुविधा मौजूद होगी. सीएम ने कहा कि इन पुलिस थानों की मदद से साइबर क्राइम पर भी रोक लगाई जा सकेगी.

उन्होंने कहा कि मॉर्डन पुलिस थानों की मदद से हर जिले में साइबर क्राइम की जांच हो पाएगी. सीएम ने इस बात की जानकारी भी दी कि अंबाला रेंज में पांच नए पुलिस स्टेशन खोले जाएंगे, जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है.

Intro:Body:

dummy


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.