चंडीगढ़: हरियाणा में कोरोना (Haryana Corona Update) को लेकर राहत की खबर है. सूबे में धीरे-धीरे कोरोना खत्म होता जा रहा है. ताजा जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक शनिवार को हरियाणा में एक नया मामला सामने आए हैं. इसके साथ हरियाणा में एक्टिव मरीजों (Haryana Corona Active Case) की संख्या 14 हो गई है. शनिवार को हरियाणा के गुरुग्राम जिले से 1 मरीज सामने आया है. हरियाणा के 22 में 21 जिले ऐसे हैं जहां से एक भी नया केस सामने नहीं आया.इसके अलावा हरियाणा के 19 जिले कोरोना फ्री हो चुके हैं.
बता दें कि शुरुआत से ही हरियाणा का गुरुग्राम और फरीदाबाद जिला कोरोना का हॉटस्पॉट रहा है, लेकिन अब यहां भी स्थिति नियंत्रण में है. पिछले 24 घंटों में कोरोना से पूरे प्रदेश में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है. हरियाणा में अभी तक 10 हजार 714 लोग कोरोना की वजह से दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा हरियाणा का रिकवरी रेट (haryana corona recovery rate) भी पहले के मुकाबले बेहतर हुआ है. फिलहाल हरियाणा का रिकवरी रेट 98.98 फीसदी है. शनिवार को हरियाणा में एक और मरीज ने कोरोना को मात दी है.
यह भी पढ़ें-हरियाणा कोरोना अपडेट: बीते 24 घंटों में मिले 2 नए मरीज, 18 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या
हरियाणा में कोरोना वैक्सीनेशन (vaccination in haryana) भी प्रभावी ढंग से चल रही है. अभी तक प्रदेश में लोगों को कुल 4 करोड़ 54 लाख 70 हजार 237 कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं. शनिवार को पहली डोज 61 लोगों को लगी है. वहीं दूसरी डोज 118 लोगों को लगी है. इसके अलावा 505 लोगों को बूस्टर डोज लगी है. अभी तक हरियाणा में 19 लाख 66 हजार 380 लोगों को बूस्टर डोज लग चुकी है. स्वास्थ्य विभाग का दावा है कि हरियाणा में पहली डोज 100 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है. जबकी दूसरी डोज 88 प्रतिशत लोगों को लग चुकी है.