ETV Bharat / state

हरियाणा का रिकवरी रेट 92 प्रतिशत के पार, शनिवार को 1318 मरीज हुए ठीक - haryana corona case update

शनिवार को हरियाणा में 1148 कोरोना संक्रमित मरीज मिले. वहीं 1318 मरीज ठीक हुए. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी दर करीब 92 प्रतिशत के पार चला गया है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या में भी गिरावट दर्ज की गई है.

latest corona update haryana 17 october
latest corona update haryana 17 october
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 8:31 PM IST

Updated : Oct 18, 2020, 3:06 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में अब एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में नए मामलों की तुलना में मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. अनलॉक में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है. अब ये मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. शनिवार को एक दिन में हरियाणा 1148 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. लेकिन ठीक हुए मरीजों ने चिंता की लकीर को धुंधला कर दिया है. अभी स्वास्थ्य विभाग ने नए मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 271 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 159, हिसार 118, सोनीपत 47, रोहतक 129, पंचकूला 37, सिरसा 72 और पलवल में 26 नए केस सामने आए हैं. हरियाणा में अब तक 1,49,081 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,265 एक्टिव मरीज हैं.

latest corona update haryana 17 october
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. शनिवार को एक दिन में 1318 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 148 फरीदाबाद, 322 गुरुग्राम, 69 रेवाड़ी, 108 सोनीपत, 104 हिसार और 105 करनाल से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 92 फीसदी को पार गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,37,176 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

latest corona update haryana 17 october
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा में शनिवार को 6 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1640 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. शनिवार को मरने वालों में 3 करनाल, पंचकूला, भिवानी और जींद से 1-1 हैं. वहीं इस समय 195 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 164 ऑक्सीजन सपोर्ट और 31 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: गोगी गैंग का शूटर दिल्ली में गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 23,50,871 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 21,96,371की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5,419 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा की रिकवरी दर भी करीब 92 प्रतिशत के पार हो गई है. वहीं करीब 41 दिन में हरियाणा में मरीज डबल हो रहे हैं.

चंडीगढ़: हरियाणा में अब एक्टिव मरीजों की संख्या में गिरावट दर्ज की जा रही है. प्रदेश में नए मामलों की तुलना में मरीज तेजी से ठीक हो रहे हैं. अनलॉक में ढील देने के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तो बढ़ ही रही है. अब ये मामले एक हजार के आसपास ही आ रहे हैं. शनिवार को एक दिन में हरियाणा 1148 नए मरीज मिले. इन मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. लेकिन ठीक हुए मरीजों ने चिंता की लकीर को धुंधला कर दिया है. अभी स्वास्थ्य विभाग ने नए मरीजों को कॉन्टैक्ट को ट्रेस करना शुरू कर दिया है.

शनिवार को प्रदेश में सबसे ज्यादा मरीज 271 गुरुग्राम में मिले. वहीं फरीदाबाद में 159, हिसार 118, सोनीपत 47, रोहतक 129, पंचकूला 37, सिरसा 72 और पलवल में 26 नए केस सामने आए हैं. हरियाणा में अब तक 1,49,081 मरीज मिल चुके हैं. जिनमें से 10,265 एक्टिव मरीज हैं.

latest corona update haryana 17 october
हरियाणा में कोरोना की स्थिति

हरियाणा का रिकवरी रेट भी अच्छा चल रहा है. शनिवार को एक दिन में 1318 मरीज ठीक हुए. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने एहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. ठीक होने वाले मरीजों में 148 फरीदाबाद, 322 गुरुग्राम, 69 रेवाड़ी, 108 सोनीपत, 104 हिसार और 105 करनाल से हैं. इन मरीजों के ठीक होने से प्रदेश का रिकवरी रेट 92 फीसदी को पार गया है. पूरे प्रदेश में अब तक 1,37,176 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

latest corona update haryana 17 october
हरियाणा में जिलेवार कोरोना संक्रमित मरीज

हरियाणा में शनिवार को 6 लोगों की जान कोरोना से गई. अब तक 1640 मरीज की मौत कोरोना से हो चुकी है. शनिवार को मरने वालों में 3 करनाल, पंचकूला, भिवानी और जींद से 1-1 हैं. वहीं इस समय 195 मरीजों की हालत नाजुक बनी हुई है. जिनमें से 164 ऑक्सीजन सपोर्ट और 31 वेंटिलेटर पर हैं.

ये भी पढ़ें- सोनीपत: गोगी गैंग का शूटर दिल्ली में गिरफ्तार, बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी

हरियाणा स्वास्थ्य विभाग ने अब तक 23,50,871 लोगों के सैंपल लिए. जिनमें से 21,96,371की रिपोर्ट नेगेटिव आई और 5,419 की रिपोर्ट आनी बाकी है. हरियाणा की रिकवरी दर भी करीब 92 प्रतिशत के पार हो गई है. वहीं करीब 41 दिन में हरियाणा में मरीज डबल हो रहे हैं.

Last Updated : Oct 18, 2020, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.