नरेंद्र नगर/चंडीगढ़: उत्तराखंड के टिहरी जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर रविवार को एक बड़ा हादसा हुआ. इस हादसे में 4 कांवड़ियों के मौत की खबर है, जबकि 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को इलाज के लिए नरेंद्र नगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है.
जानकारी के मुताबिक मैक्स गाड़ी में 9 कांवड़िए गंगोत्री धाम से कांवड़ लेकर हरियाणा जा रहे थे. इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग-94 पर कुंजापुरी मंदिर के पास एक चट्टान उनकी गाड़ी पर आ गिरी. इस घटना में तीन कांवड़ियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 अन्य घायल हो गए. जबकि बाद में 1 और कांवड़िये की मौत हो गई.
घायलों को नरेंद्र नगर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक ऑल वेदर रोड की कटिंग का काम चल रहा है. जिस वजह से ये हादसा हुआ.
ये भी पढ़ेंः झज्जर: सेक्टर-10 की जमीन पर अवैध कब्जा! HUDA ने मांगा मलकियत का प्रमाण पत्र
कांवड़िये जिस मैक्स गाड़ी से जा रहे हैं. उसका नंबर हरियाणा का है, लिहाजा हादसे के शिकार कांवड़ियों के हरियाणा से ही होने की आशंका जताई जा रही है. लेकिन अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि कांवड़िये हरियाणा में कहां से हैं.