चंडीगढ़ः एक तरफ भीषण गर्मी से प्रदेश लोग बेहाल हैं तो वहीं दूसरी तरफ बिजली-पानी की किल्लत भी लोगों के लिए भारी परेशानी का सबब बनी हुई है. जहां पिछले कई दिनों से आधे से ज्यादा शहर में पानी सप्लाई ठप पड़ी हुई है. जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारी इस मामले में फिलहाल कुछ भी बोलने से आनाकानी कर रहे हैं. हम नीचे इस रिपोर्ट में आपको बता रहे हैं कि कहां-कहां पानी की किल्लत है.
सोनीपत
बात करें सोनीपत शहर की तो हाथों में खाली बाल्टियां लिए महिलाएं और बच्चे काफी परेशान हैं. दो-तीन दिन से ये लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए मोहताज हैं. कुछ लोगों में तो प्रशासन के खिलाफ रोष भी है. पीने के पानी के लिए भी इन लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. जल आपूर्ति विभाग भी इनकी समस्या का अभी तक कोई हल नहीं खोज पाया है. शहर में बिजली-पानी बाधित होने से छोटे काम-काज भी प्रभावित हो रहे हैं.
गोहाना
यहां के नूरनखेड़ा गांव में पिछले दो साल से पानी की समस्या के चलते ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इतना ही नहीं पानी की समस्या के चलते ग्रामीण कई किलोमीटर दूर खेतों से पानी लाने को मजबूर हैं. गांव के लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं. ग्रामीण पिछले दो साल के दौरान कई बार अधिकारियों और नेताओ से इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अभी तक उनकी परेशानी का स्थाई समाधान नहीं निकाला गया है.
रोहतक
रोहतक के महम कस्बे के जलघर के टैंक तो सूखे पड़े हैं. ग्रामीणों के मुताबिक नहर में पानी आने के बाद भी पानी उन तक नहीं पहुंचा. जिसके चलते ग्रमीण प्यास बुझाने के लिए दूर-दराज से पानी लाते हैं. लोगों का कहना है कि शिकायत के बावजूद उनकी कोई सुनवाई नहीं होती.
सिरसा
सिरसा में बढ़ती गर्मी और पानी की किल्लत से निपटने के लिए लोग काफी परेशान नजर आ रहे हैं. तपती गर्मी से बचने के लिए लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं आ रहे. दोपहर होते-होते सड़को पर सन्नाटा पसर जाता है. गर्मी और पानी की किल्लत से परेशान हरियाणावासियों को अब बारिश का इंतजार है.