चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने एक बार फिर केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार पर कई सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के बीच 1 करोड़ से ज्यादा केंद्रीय कर्मचारियों का अलाउंस काटना दुर्भाग्यपूर्ण है.
सैलजा ने लिखा कि राहुल गांधी ने सही कहा है कि इन लोगों के पैसे काटकर 37 हजार करोड़ को बचा लेंगे. सैलजा ने लिखा कि बुलेट ट्रेन जैसे प्रोजेक्ट से 35000 हजार करोड़ रुपये काटकर इस्तेमाल क्यों नहीं करती केंद्र सरकार.
सैलजा ने हरियाणा सरकार से पूछा सवाल-
कुमारी सैलजा ने एक और ट्वीट में लिखा कि कोटा से हरियाणा सरकार अपने बच्चों को लेकर आई वो अच्छी बात है, लेकिन बाकी राज्यों से हरियाणा के प्रवासियों को क्यों नहीं लाया जा रहा.
सैलजा ने लिखा कि उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश सरकार प्रवासियों को वापस ला रही है, लेकिन हरियाणा सरकार अपने प्रवासियों के लिए क्या कर रही है. उन्होंने लिखा कि हरियाणा सरकार इस बारे में ठोस कदम उठाए.