दिल्ली/चंडीगढ़: हरियाणा में बढ़ रही राजनीतिक हलचलों के बीच हरियाणा कांग्रेस की अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने बड़ा बयान दिया है. इशारों इशारों में सैलजा ने ये कहा कि समय आने पर अगर जरूरत पड़ी को कांग्रेस सरकार बना सकती है.
कुमारी सैलजा ने कहा कि हरियाणा में बहुत विधायक ऐसे हैं जो एक दूसरे से बात करते हैं हम से भी बात करते हैं. हरियाणा में आज जो स्थिति पैदा हुई है बहुत से विधायक है जो इस स्थिति को पहचान रहे हैं. चाहे सत्ता पक्ष के लोग हों या उनके सहयोगी दल के विधायक हों या फिर निर्दलीय विधायक हों, बात भी करते हैं अपनी नाराजगी भी जताते हैं हर तरह की बात होती है.
इसके आगे सैलजा ने कहा कि जो भी स्थिति पैदा होती है ऐसा नहीं होता कि कोई उसकी जगह ना लेता. जो भी परिस्थिति होगी जो भी संविधान के हिसाब से होगा वो तो होता ही है और हम भी ऐसा कर सकते हैं.
BJP-JJP को झेलना पड़ रहा विरोध
गौरतलब है कि किसान आंदोलन की वजह से बीजेपी और जेजेपी को किसानों का विरोध झेलना पड़ रहा है. सूत्रों की मानें तो ऐसे कई विधायक हैं जो सरकार से नाराज भी चल रहे हैं. बता दें, इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं.
दिल्ली में जारी है बैठकों का दौर
इसके अलावा बीते रोज दुष्यंत चौटाला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात की थी. इसके अलावा दुष्यंत चौटाला के आवास पर जेजेपी विधायकों की बैठक भी हुई थी. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने पार्टी के विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को लंच पर बुलाया था, लेकिन लंच में सिर्फ 7 विधायक ही पहुंचे थे.
ये भी पढ़िए: शाह के साथ बैठक के बाद दुष्यंत चौटाला का बयान,'सरकार मजबूती से चल रही है'
ऐसे में सियासी गलियारों में चर्चाएं हैं कि जो विधायक नहीं पहुंचे वो सरकार से नाराज हो सकते हैं. लंच में गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह नहीं पहुंचे. कारण दिया गया कि वो बीमार हैं. इसके अलावा, नारनौंद से जेजेपी विधायक रामकुमार गौतम भी लंच में नहीं पहुंचे. हालांकि वो खुल तौर पर दुष्यंत चौटाला का विरोध करते नजर आते हैं. कई बार वो जेजेपी और दुष्यंत चौटाला के खिलाफ बयान भी दे चुके हैं.