चंडीगढ़/नई दिल्ली: शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार की दूसरी पारी का पहला बजट संसद में पेश किय. हालांकि इस बजट को खोखला करार करते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने वित्त मंत्री पर तंज कसते हुए कहा, "खोदा पहाड़ निकली चुहिया"
मीडिया से बातचीत के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि सब कह रहे हैं कि देश में आर्थिक हालात खराब है और वित्त मंत्री कह रही हैं कि अगले साल जीडीपी 10 प्रतिशत पर पहुँच जाएगा, ये मज़ाक ही तो है. वित्त मंत्री सदन में सबके सामने मजाक ही तो कर रही थी.
ये भी पढ़िए: पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बजट को बताया हवा हवाई, बोले- टूट गई लोगों की उम्मीदें
सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट से लीपा पोती और दिखावा करने की कोशिश की गई है. आम आदमी के हाथ में सरकार ने कुछ नहीं दिया. किसानों की आय दुगनी करने की बातें कई सालों से की जा रही हैं, लेकिन किसानों के हालात बदतर होते जा रहे है.