ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री मनोहर लाल का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, तुरंत प्रभाव से दें इस्तीफा- कुमारी सैलजा

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Haryana Congress President Kumari Selja) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल (Manohar Lal Khattar) के लठ वाले बयान की निंदा की है. उन्होंने सीएम मनोहर लाल के इस्तीफे की मांग की है.

Kumari Selja on CM controversial statement
Kumari Selja on CM controversial statement
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 12:23 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Haryana Congress President Kumari Selja) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लठ वाले बयान की निंदा की है. सैलजा ने कहा कि अगर वो वीडियो अनएडिटेड है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए. मनोहर लाल को मुख्यमंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान से बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है.

पहले प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा किसान आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस बल का सहारा लिया और तमाम हथकंडे अपनाए गए, लेकिन जब सरकार इन सब में विफल रही तो अब कुछ लोगों को हिंसा के लिए भड़काया जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कुछ लोगों को हिंसा के लिए भड़काने वाला बयान (Kumari Selja on CM controversial statement) अत्यंत ही निंदनीय और शर्मनाक है. एक मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे बयान की कल्पना भी नहीं की जा सकती.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐसे बयानों से प्रदेश का तानाबाना बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और प्रदेश को हिंसा की तरफ झोंक रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस बयान से प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. जब प्रदेश का मुख्यमंत्री ही ऐसे बयान देगा तो क्या अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं होंगे. कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर के वायरल वीडियो पर बवाल, सुरजेवाला बोले- भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का हुआ भंडाफोड़

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर किसानों की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ रही है. दरअसल चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने विवादित बयान दिया. सीएम के इस कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कह रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.

चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा (Haryana Congress President Kumari Selja) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल के लठ वाले बयान की निंदा की है. सैलजा ने कहा कि अगर वो वीडियो अनएडिटेड है तो मुख्यमंत्री मनोहर लाल को तुरंत प्रभाव से इस्तीफा दे देना चाहिए. मनोहर लाल को मुख्यमंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान से बीजेपी का चाल चरित्र और चेहरा उजागर हो गया है.

पहले प्रदेश की बीजेपी-जेजेपी सरकार द्वारा किसान आंदोलन को कुचलने के लिए पुलिस बल का सहारा लिया और तमाम हथकंडे अपनाए गए, लेकिन जब सरकार इन सब में विफल रही तो अब कुछ लोगों को हिंसा के लिए भड़काया जा रहा है. खुद मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कुछ लोगों को हिंसा के लिए भड़काने वाला बयान (Kumari Selja on CM controversial statement) अत्यंत ही निंदनीय और शर्मनाक है. एक मुख्यमंत्री द्वारा ऐसे बयान की कल्पना भी नहीं की जा सकती.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐसे बयानों से प्रदेश का तानाबाना बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं और प्रदेश को हिंसा की तरफ झोंक रहे हैं. मुख्यमंत्री मनोहर लाल के इस बयान से प्रदेश की कानून व्यवस्था बिगड़ सकती है. जब प्रदेश का मुख्यमंत्री ही ऐसे बयान देगा तो क्या अपराधियों के हौसले बुलंद नहीं होंगे. कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी भाजपा सरकार के खिलाफ किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

ये भी पढ़ें- सीएम खट्टर के वायरल वीडियो पर बवाल, सुरजेवाला बोले- भाजपा के किसान विरोधी षड्यंत्र का हुआ भंडाफोड़

कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी हर स्तर पर किसानों की लड़ाई पुरजोर तरीके से लड़ रही है. दरअसल चंडीगढ़ में किसान मोर्चा के एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री खट्टर ने विवादित बयान दिया. सीएम के इस कथित बयान का वीडियो सोशल मीडिया (CM khattar video viral) पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में सीएम खट्टर कथित तौर पर कह रहे हैं कि उठालो लठ, उग्र किसानों को तुम भी जवाब दो, देख लेंगे. दो चार महीने जेल में रह आओगे तो बड़े नेता बन जाओगे. इसके अलावा सीएम खट्टर ने कहा कि जमानत की परवाह मत करो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.