चंडीगढ़: ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए हरियाणा कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष कुमारी सैलजा (kumari selja former congress state president) ने चंडीगढ़ में मतदान किया. इस दौरान कुमारी सैलजा और कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष उदय भान एक साथ नजर आए. कुमारी सैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी में पारदर्शी तरीके से मतदान हो रहा है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से शशि थरूर और खड़गे उम्मीदवार हैं.
मलिकार्जुन खड़गे अध्यक्ष पद (kumari selja on congress president election) पर चुने जाएं तो पार्टी के लिए बेहतर है. उन्होंने कहा कि वो पार्टी में बेहतर काम कर सकते हैं, क्योंकि वो पार्टी के बहुत ही सीनियर नेता हैं. सैलजा ने कहा कि संगठन को ऐसे नेताओं की जरूरत रहती है और खड़गे के अध्यक्ष बनने से पार्टी को फायदा मिलेगा. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि वो अपने आप में बहुत बड़ी पहल है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की कार्यशैली से पूरा देश ऊब चुका है. इसकी वजह से ही कन्याकुमारी से कश्मीर तक विरोध देखने को मिल रहा है. आदमपुर उपचुनाव (kumari selja on adampur by election) को लेकर उन्होंने कहा कि वहां पर भाजपा के खिलाफ माहौल बना हुआ है. उन्होंने आदमपुर चुनाव में प्रचार को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि चुनाव प्रचार के लिए जाने का कार्यक्रम अभी बनाया जाएगा.