नई दिल्ली/चंडीगढ़: आज दिल्ली स्थित 15 जीआरजी मार्ग पर हरियाणा में पार्टी के संगठन विस्तार और संगठन को मजबूत करने के लिए बनाए गए जिला पर्यवेक्षकों व जिला सह पर्यवेक्षकों की हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल और प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बैठक ली.
बैठक के बाद हरियाणा कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए लगातार कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली जा रही है. हम लोग सही निष्कर्ष पर पहुंच रहे हैं. आज भी बारिकी से बातचीत की है और जल्द ही संगठन का विस्तार करेंगे.
उन्होंने कहा कि ग्राउंड जीरो पर जाकर पर्यवेक्षकों, कार्यकर्ताओं से बात की और हम उन कार्यकर्ताओं को मौका देंगे जो पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े होंगे, जिनकी अच्छी छवि हो व ईमानदार हो.
ये भी पढ़ें- टोक्यो ओलंपिक में दम दिखाएंगे चंडीगढ़ के ये तीन शूटर
वहीं प्रदेश अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने कहा कि हमने आज जिलों के 22 पर्यवेक्षकों के साथ बैठक की है. जल्द ही हम संगठन का विस्तार करेंगे. संगठन में हम ऐसे लोगों को जोड़ेंगे जो ईमानदार छवि के हों और जो पार्टी के साथ खड़े हों व पार्टी के लिए मेहनत करता हों.
कुमारी शैलजा ने साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी इतनी अच्छी छवि होती तो लोग इनका विरोध ना करते, लोग इनका खुले मन से स्वागत करते. प्रदेश सरकार पूरी तरीके से फेल हो गई है. प्रदेश सरकार ने हरियाणा के लोगों के साथ धोखा किया है.
ये भी पढ़ें- किसानों के विरोध पर गृह मंत्री का बयान- हमें झंडे दिखाओ, हमारे पुतले फूंको और हम देखेंगे