दिल्ली/चंडीगढ़: हैदराबाद गैंगरेप और मर्डर केस के चारों आरोपियों को हैदराबाद पुलिस ने ढेर कर दिया है. हैदराबाद पुलिस के मुताबिक पुलिस चारों आरोपियों को सीन रीक्रिएट करने के लिए लेकर गई थी. इस दौरान आरोपियों ने धुंध का फायदा उठाकर भागने की कोशिश की, जिसके बाद हैदराबाद पुलिस ने चारों का एनकाउंटर कर दिया.
कहीं जश्न तो कहीं उठे सवाल
पुलिस के ओर किए गए एनकाउंटर पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं, जबकि कई लोग उनकी तारीफ भी कर रहे हैं. हरियाणा कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने भी एनकाउंटर पर बयान दिया है. सैलजा ने कहा कि पुलिस के बयान के मुताबिक आरोपी भागने की कोशिश कर रहे थे और ऐसा करने से रोकने के लिए पुलिस को उनपर गोली चलानी पड़ी.
एनकाउंटर पर कुमारी सैलजा का बयान
इसके साथ ही कुमारी सैलजा ने ये भी कहा कि ऐसा अपराध जब होते है तो लोग यही चाहते हैं कि अपराधियों को ऐसी ही सजा मिले. लेकिन ऐसा होने से लोगों का न्याय व्यवस्था पर से विश्वास उठ जाता है. सैलजा ने कहा कि अपराधियों को सजा न्याय व्यवस्था के जरिए ही मिलना चाहिए. ऐसा नहीं होने पर लोगों का न्यायपालिका पर से भरोसा उठ जाता है.
बबीता फोगाट ने की एनकाउंटर की तारीफ
वहीं एनकाउंटर पर पहलवान बबीता फोगाट ने भी एनकाउंटर की तारीफ की. उन्होंने कहा कि ‘सुबह उठते ही सबसे पहले आज जो खबर मिली उस खबर से दिल को बड़ा सुकून मिला. हैदराबाद पुलिस ने गैंगरेप के चारों आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया. पुलिस ने बड़ा ही साहसिक निर्णय लिया है और मैं पुलिस के इस निर्णय के साथ हूं’. वहीं बबीता फोगाट की बहन और पहलवान गीता फोगाट ने भी ट्वीट किया है.
-
हैवानो का एनकाउंटर
— geeta phogat (@geeta_phogat) December 6, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
we salute u 🙏 #hyderabadpolice
">हैवानो का एनकाउंटर
— geeta phogat (@geeta_phogat) December 6, 2019
we salute u 🙏 #hyderabadpoliceहैवानो का एनकाउंटर
— geeta phogat (@geeta_phogat) December 6, 2019
we salute u 🙏 #hyderabadpolice
ये भी पढ़िए: हैदराबाद गैंगरेप आरोपियों के एनकाउंटर पर अनिल विज का ट्वीट, 'क्या हुआ-कैसे हुआ पर ठीक हुआ'
बता दें कि 27-28 नवंबर की रात को हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हैवानियत की वारदात को अंजाम दिया गया था. महिला डॉक्टर का जला शव बेंगलुरु-हैदराबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर अंडरपास के करीब मिला था. इसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को 29 नवंबर को गिरफ्तार किया था.