चंडीगढ़: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौड़ ने चंडीगढ़ में प्रेस वार्ता कर सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हमेशा एक बात बोलते हैं कि वे देश को बिकने नहीं देंगे, लेकिन आज उन्हीं की सरकार देश को बेचने में जुटी हुई है. देश की बंदरगाह बेचे जा रहे हैं, हवाई अड्डे बेचे जा रहे हैं. रेलवे स्टेशन बेचे जा रहे हैं और अब केंद्र सरकार हिंदुस्तान पेट्रोलियम और एयर इंडिया को बेचने जा रही है.
'पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना चाहती है बीजेपी'
इतना ही नहीं जो सरकारी उपक्रम फायदे में चल रहे हैं. सरकार उनको भी बेचना चाहती है. सरकार का मकसद सिर्फ पैसा कमाना है. उन्हें देश की जनता से कोई लेना-देना नहीं है. इन उपक्रमों को बेचे जाने से जनता का कोई फायदा नहीं होगा, लेकिन सरकार कुछ पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए इन्हें बेचना चाह रही है.
ये भी पढ़ें:-दिल्ली से लौट रहे सत्संगियों की जीप हुई सड़क हादसे का शिकार, दो की मौत
राफेल मामले पर कांग्रेस को आपत्ति
वहीं राफेल मामले पर राठौर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल मामले में राहुल गांधी को लेकर ऐसी कोई बात नहीं कही है, जिसको लेकर बीजेपी उनसे माफी की मांग कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि हमें आज भी इस बात पर आपत्ति है कि बीजेपी सरकार ने राफेल को 3 गुना दामों पर कैसे खरीदा? अगर बीजेपी सरकार पारदर्शिता बरतना चाहती है तो जेपीसी का गठन क्यों नहीं करती? इससे सारा मामला साफ हो जाएगा.