चंडीगढ़: कुलदीप बिश्नोई ने आज विधायक पद से इस्तीफा दे दिया (Kuldeep Bishnoi Resigns Mla Post) है. बिश्नोई ने चंडीगढ़ में विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता को अपना इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा सौंपने के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने मुझे चैलेंज किया था कि मैं विधायक पद से इस्तीफा दे दूं. इसलिए मैंने आज इस्तीफा दे दिया.
हुड्डा को बिश्नोई का चैलेंज- कुलदीप बिश्नोई ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मैने तो हुड्डा साहब का चैलेंज स्वीकार करते हुए इस्तीफा दे दिया है. अब हुड्डा साहब को मैं चैलेंज करता हूं कि आप तो दस साल प्रदेश के सीएम रहे. मैं तो मंत्री क्या संतरी भी नहीं रहा. उन्होंने कहा कि अगर अब भूपेंद्र सिंह हुड्डा में दम है तो वे मेरे खिलाफ आदमपुर में आकर चुनाव लड़के (kuldeep bishnoi challenge to Bhupinder singh hooda) दिखाएं. वहां पर दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. अगर वे चुनाव नहीं लड़ते हैं तो वे हरियाणा का पिंड छोड़ दें.
उदयभान के बयान पर बिश्नोई ने किया पलटवार- मीडिया ने जब उनसे सवाल किया कि हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदय भान ने कहा था कि ईडी की डर से कुलदीप बिश्नोई बीजेपी में जा रहे हैं. इस पर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मुझे ना कभी ईडी ने कोई नोटिस दिया है ना ही मैं इस डर से बीजेपी में जा रहा हूं. मैं सिद्धांतों के हिसाब से काम कर रहा हूं.
स्पीकर बोले शाम तक होगा फैसला- हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के कई बार सदस्य रह चुके कुलदीप बिश्नोई ने आज मुझे अपना इस्तीफा सौंपा है. इसकी सूचना चुनाव आयोग के पास भेजेंगे. इसके बाद सीट खाली होगी. विशेषज्ञों की राय लेकर इसको स्वीकृति दी जाएगी. उन्होंने कहा कि आज शाम तक उसका फैसला ले लिया जाएगा.
वीरवार को बीजेपी में शामिल होंगे कुलदीप बिश्नोई- कांग्रेस के बागी विधायक कुलदीप बिश्नोई चार अगस्त को भाजपा में ज्वाइन (Kuldeep Bishnoi Will Join BJP) करेंगे. बीते मंगलवार को कुलदीप बिश्नोई ने इस बात के संकेत शायराना अंदाज में ट्वीट के जरिए दी थी. कुलदीप बिश्नोई ट्वीट किया है कि घायल तो यहां हर परिंदा है, मगर जो फिर से उड़ सका वहीं जिंदा है. बता दें कि कुलदीप 6 साल बाद दूसरी बार कांग्रेस से किनारा कर रहे हैं और भाजपा में शामिल होंगे. इससे पहले कुलदीप ने साल 2007 में कांग्रेस छोड़कर हजकां का गठन किया था.
हाल ही में बीजेपी नेताओं से की थी मुलाकात- बता दें कि हाल ही में कुलदीप बिश्नोई ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Kuldeep Bishnoi meets Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. भाजपा के दोनों सीनियर नेताओं से मुलाकात के बाद बिश्नोई ने एक ट्वीट किया था, जो चर्चा में बन गया. कुलदीप बिश्नोई ने लिखा था, 'अपनी जुबान के लिए सरे-राह हो जाना, बहुत कठिन है, अमित शाह हो जाना.' बिश्नोई के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके बीजेपी में शामिल होने की चर्चाएं और तेज हो गई हैं.
राज्यसभा चुनाव में बिश्नोई ने की थी क्रॉस वोटिंग- गौरतलब है कि हरियाणा कांग्रेस ने विधायक कुलदीप बिश्नोई को बीते 11 जून को सभी पदों से हटा दिया (haryana congress removes Kuldeep bishnoi) था. राज्यसभा के लिए हुई वोटिंग के दौरान कुलदीप बिश्नोई ने निर्दलीय उम्मीदवार रहे कार्तिकेय शर्मा के पक्ष में मतदान किया था. राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले कुलदीप बिश्नोई का बगावती तेवर कांग्रेस को ऐसा भारी पड़ा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री रह चुके अजय माकन चुनाव हार गए. इस चुनाव में बीजेपी और जेजेपी ने कार्तिकेय शर्मा को समर्थन दिया था.
प्रदेश अध्यक्ष ना बनाए जाने से नाराज थे कुलदीप बिश्नोई- इससे पहले बीते दिनों हरियाणा कांग्रेस में हुए बदलाव से पहले कुलदीप बिश्नोई प्रदेश अध्यक्ष की रेस में शामिल थे. उन्हें इस पद का प्रबल दावेदार भी माना जा रहा था, लेकिन आलाकमान ने पूर्व विधायक उदय भान को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी और श्रुति चौधरी, राम किशन गुर्जर, जितेंद्र भारद्वाज और सुरेश गुप्ता के रूप में चार कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिए. कुलदीप बिश्नोई के अरमान धरे के धरे रह गए और सियासी जानकार इसकी वजह हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की लॉबिंग को मानते हैं. फिलहाल बिश्नोई ने विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है अगर वह इस्तीफा देते हैं तो उपचुनाव होना तय है.