चंडीगढ़: फरीदाबाद के वन्य क्षेत्रों को निजी हाथों में बेचने वाले आरोप पर पलटवार करते हुए परिवहन मंत्री ने कहा कि कांग्रेस मुद्देहीन बात कर रही है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सरकार जमीन अधिग्रहण नहीं कर सकती है. कोई भी किसान कंपनी से सीधे डील कर सकता है. कांग्रेस की तरफ से सरकार पर लगाए गए आरोप निराधार हैं.
तंवर ने ये लगाया था आरोप
कांग्रेस के हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने मनोहर लाल सरकार पर वन क्षेत्र की जमीन को निजी हाथों में बेचने का आरोप लगाया है. तंवर ने आरोप लगाया है कि अरावली में वन क्षेत्र की जमीन को बेचकर बीजेपी के करीबियों को फायदा पहुंचाया गया है.
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि फरीदाबाद में करोड़ों की जमीन का घोटाला हुआ है. जिसमें रामदेव और आचार्य बालकृष्ण के स्वामित्व वाली पतंजलि शामिल है. ग्रामीणों से 400 एकड़ जमीन एक प्रवीण कुमार शर्मा द्वारा खरीदी गई जिसकी पावर ऑफ अटॉर्नी पतंजलि को दी गई है. ये आरोप कांग्रेस ने लगाए हैं.