चंडीगढ़: वैसे तो कोरोना वायरस सभी के लिए घातक साबित हो रहा है, लेकिन जो लोग धूम्रपान करते हैं या फिर शराब पीते हैं उनके लिए ये आम लोगों की तुलना में ज्यादा जानलेवा साबित हो रहा है. ऐसे लोगों के लिए कोरोना वायरस क्यों घातक है? ये जानने के लिए ईटीवी भारत ने कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर टी पी सिंह से बात की.
क्यों स्मोकर्स के लिए जानलेवा है कोरोना?
कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर टीपी सिंह ने बताया कि जो लोग धूम्रपान करते हैं. उन लोगों के फेफड़े पहले से ही कमजोर होते हैं और कोरोना वायरस भी फेफड़ों पर ही प्रभाव डाल रहा है. ऐसे में उन लोगों के लिए कोरोना वायरस ज्यादा घातक साबित हो सकता है, इसलिए जो लोग धूम्रपान करते हैं उन्हें ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है. एक तो उन्हें धूम्रपान करना छोड़ देना चाहिए और कोरोना को लेकर बनाए गए सभी निर्देशों को पालन करना चाहिए.
ये भी पढ़िए: कोरोना वैक्सीन लगने पर बुखार और सिर दर्द क्यों होता है? डॉक्टर से जानें कौन सी दवाई होती है असरदार
सिगरेट छोड़ने पर कितने वक्त में सामान्य होते हैं फेफड़े?
डॉक्टर टीपी सिंह ने बताया कि जो लोग लंबे समय से धुम्रपान कर रहे हैं. उनके फेफड़ों में संक्रमण भी ज्यादा होता है. अगर आज वो लोग धूम्रपान करना छोड़ दें तो भी उनके फेफड़ों को सामान्य होने में करीब 2 साल लग जाएंगे. फेफड़ों में थोड़ा बहुत फर्क पहले दो महीनों में पड़ जाता है. स्मोकर्स कफ को ठीक होने में करीब 6 महीने का वक्त लगता है और धूम्रपान की वजह से दिल की बीमारी का खतरा दूर होते-होते करीब 2 साल का समय लग जाता है.
ये भी पढ़िए: डायबिटीज के मरीजों के लिए क्यों ज्यादा खतरनाक है कोरोना, डॉक्टर से जानिए बचाव के तरीके
डॉक्टर ने कहा कि ऐसे मरीजों को यही सलाह दी जाती है कि वो धूम्रपान करना छोड़ दें और कोरोना को लेकर दी गई गाइडलाइंसन का पालन करें. इसके अलावा वो नियमित तौर पर रेस्पिरेटरी एक्सरसाइज कर सकते हैं. जैसे उल्टा लेट कर लंबी सांस लेना आदि.
ये भी पढ़िए: क्या दिल की बीमारी से पीड़ित मरीज लगवा सकते हैं कोरोना वैक्सीन? मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट से जानें हर सवाल का जवाब
इसके अलावा जो लोग शराब का सेवन करते हैं उनके लिए भी कोरोना घातक सिद्ध हो सकता है. शराब व्यक्ति के फेफड़ों पर नहीं बल्कि लीवर पर असर करती है. शराब लीवर को काफी हानि पहुंचाती है. ऐसे में अगर व्यक्ति कोरोना की चपेट में आ जाता है, तो उसके लिए जान का खतरा भी पैदा हो सकता है.