चंडीगढ़: देश के अलग-अलग हिस्सों में कृषि अध्यादेश को लेकर अलग-अलग तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. पंजाब और हरियाणा में बड़े स्तर पर कृषि के 3 अध्यादेशों का विरोध हो रहा है. पंजाब में बीजेपी के सहयोगी दल अकाली दल से हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के बाद हरियाणा में अलग तरह की राजनीति गठबंधन दलों के बीच देखने को मिलने लगी है.
लाठीचार्ज पर बीजेपी-जेजेपी में रार!
कुरुक्षेत्र के पीपली में कुछ किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले पर जननायक जनता पार्टी और बीजेपी अलग-अलग सुर अलापते हुए नजर आ रहे हैं. हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे के बाद कांग्रेसी नेताओं की तरफ से उठाए गए सवालों के पीछे हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की थी. इस बैठक में दावा किया गया था कि किसानों के लाठीचार्ज के मुद्दे पर दुष्यंत चौटाला ने चर्चा की है.
दावा किया जा रहा था कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस कर्मचारियों और आदेश देने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की बात चल रही है. इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला ने इस मामले में कार्रवाई तक की बात की थी. मगर दूसरी तरफ हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज की तरफ से लाठीचार्ज ना होने की बात पहले दिन से की जा रही है. जिसका समर्थन हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी करते नजर आए और मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि लाठीचार्ज नहीं हुआ. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद दुष्यंत चौटाला लाठीचार्ज के मामले पर बन रही असमंजस की स्थिति पर चुप्पी साधते नजर आए.
किसानों पर नहीं हुआ लाठीचार्ज- बीजेपी
हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी गठबंधन सरकार के बीच किसानों पर हुए लाठीचार्ज के मामले को लेकर मतभेद नजर आने लगे हैं. इनसो के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिग्विजय चौटाला जहां किसानों पर हुए लाठीचार्ज को देवीलाल पर हुआ लाठीचार्ज बता चुके हैं. वहीं हरियाणा के गृह मंत्री और मुख्यमंत्री साफ इंकार कर चुके हैं कि लाठीचार्ज नहीं हुआ है. हालांकि दिग्विजय चौटाला इससे पहले लाठीचार्ज में घायल हुए किसानों से मुलाकात भी कर चुके हैं और लाठी चार्ज होने के दावे के साथ ही लाठी चार्ज करने वालों पर कार्रवाई की भी बात कह चुके हैं.
सेल्फ डिफेंस में चलाई लाठी- सीएम
पिपली में लाठीचार्ज मामले में सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कुछ बातें ऐसी होती हैं जिनका सीधा स्पष्ट जवाब नहीं होता. लाठीचार्ज का कोई ऑर्डर पिपली में नहीं हुआ. लाठी चार्ज क्या होता है चर्चा ये होनी चाहिए. सीएम ने कहा कि सेल्फ डिफेंस में सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मी (CIA) ने लाठी चलाई थी. सेल्फ डिफेंस का अधिकार सभी को है. अगर कोई पुलिस कर्मी पर ट्रैक्टर चढ़ाना शुरू करेगा तो वो खुद का बचाव करेगा.
मुख्यमंत्री का दिग्विजय चौटाला पर तंज
दिग्विजय चौटाला के चौधरी देवीलाल के परिवार पर लाठी पड़ी है वाले बयान पर सीएम ने कहा था कि मैं कहता हूं इससे भी कोई बड़ी बात कह देगा तो उसमें हर्ज क्या है. सीएम ने कहा तथ्य तो तथ्य होते हैं. पीपली में कुछ लोगों पर चली लाठी उसे लाठीचार्ज नहीं कहा जा सकता, क्योंकि वो सेल्फ डिफेंस में उठाया गया कदम था. वीडियो में एक व्यक्ति सादी वर्दी में टोप पहने दिखाई दे रहा है दूसरी तरफ से ट्रैक्टर द्वारा बैरिकेडिंग को तोडकर आगे बढ़ा जा रहा है जिसमें कानून कि पालना नहीं की गई और पुलिस कर्मी ने सेल्फ डिफेंस में कदम उठाया.
ये भी पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: अनाथालयों में दान देने वालों की संख्या घटी, सरकार ने भी घटाया बजट
वहीं इस पूरे मामले में सीएम के बयान के बाद जब जजपा कि टिप्पमणी को लेकर दुष्यंत चौटाला से पूछा गया तो दुष्यंत बिना जवाब देकर चलते बने. गौरतलब है कि विपक्ष इस मद्दे को लेकर सरकार को घेरने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा. इनेलो नेता अभय चौटाला जेजेपी पर उंगली कटवाकर शाहिद होने का आरोप लगा चुके हैं. कांग्रेस के नेता भी जेजेपी से समर्थन वापस लेने की बात चुके हैं. ये तो साफ है कि किसानों पर हुए लाठी चार्ज को लेकर बीजेपी और जेजेपी के बीच शायद कुछ ठीक नहीं चल रहा.