चंडीगढ़: चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है. इस दौरान बीजेपी सांसद किरण खेर वोट डालने (Kiran Kher Cast Vote Chabdigarh) पहुंची. वह बीमार होने के चलते पिछले एक साल से मुंबई में रह रही थी. लेकिन मतदान करने के लिए शहर में पहुंच गई. मतदान करने के बाद किरण खेर कहा कि जनता इस बार भी मौका देगी और नगर निगम में भाजपा काबिज होगी. इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस पर भी जमकर हमला बोला.
किरण खेर ने कहा कि कांग्रेस आज हिसाब मांग रही है लेकिन पहले यह बताएं कि इतने सालों में नगर निगम में रहते हुए उन्होंने शहर के लिए क्या किया. शहर की भलाई करने की जगह उन्होंने शहर को डंपिंग ग्राउंड जैसा दाग दे दिया. इसकी वजह से पूरा चंडीगढ़ स्वच्छता के क्षेत्र में पिछड़ रहा है. सांसद किरण खेर ने कहा कि हमने डंपिंग ग्राउंड को हटाने का काम शुरू कर दिया है. हलांकि कोविड की वजह से काम में थोड़ी देरी हुई है लेकिन इसे जल्द पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुझे याद है किस तरह इस डंपिंग ग्राउंड को पवन बंसल ने शुरू करवाया था. बंसल ने इसका ठेका जेपी कंपनी को दिया था. इसकी वजह से ही आज जा डंपिंग ग्राउंड एक पहाड़ बन चुका है.
ये भी पढ़ें-चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव LIVE: सांसद किरण खेर ने डाला वोट, दोपहर 12 बजे तक 15% मतदान
किरण खेर ने कहा कि आम आदमी पार्टी का कहना है कि वे चंडीगढ़ को दिल्ली जैसा बना देंगे लेकिन भगवान ना करे चंडीगढ़ कभी दिल्ली जैसा (Kiran Kher Comment On AAP) बने. दिल्ली आज ऐसा जहर बन चुका है जहां पर किसी का भी रहना बेहद मुश्किल है. कोरोना के समय में वहां ऑक्सीजन की कमी से हजारों लोगों की मौत हो गई. जबकि चंडीगढ़ में पूरे कोरोना के समय कभी ऑक्सीजन की कमी सामने नहीं आई. दिल्ली के मुकाबले चंडीगढ़ बेहद अच्छा शहर है और हम नहीं चाहते कि हमारा शहर कभी दिल्ली जैसा बने.
हरियाणा की खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP